झुंझुनूं : मुख्यमंत्री सहभागिता में एक दिन में 12 स्कूलों ने 4.82 लाख रुपए जमा कराए
मुख्यमंत्री सहभागिता में एक दिन में 12 स्कूलों ने 4.82 लाख रुपए जमा कराए
झुंझुनूं : विद्यालय विकास के लिए शिक्षा विभाग की मुख्यमंत्री जन सहभगिता विद्यालय विकास योजना में सोमवार को जिले के 12 सरकारी विद्यालयों ने एक दिन में विकास कार्यों के लिए 4.82 लाख रुपए की राशि जमा कराकर रिकार्ड बनाया। इन राजकीय विद्यालयों के कार्मिकों ने समसा कार्यालय में इस राशि के चेक जमा कराए।
एपीसी कमलेश तेतरवाल ने बताया कि चनाना के राजकीय विद्यालय की प्रधानाचार्य पुष्पा चौधरी ने 21 हजार, सेफरागुवांर की बालिका स्कूल के प्रधानाचार्य वेदप्रकाश ने 65 हजार, फुसकानी विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक मातादीन ने 65 हजार, नानूवाली बावड़ी की शारीरिक शिक्षक पुष्पा ने 40 हजार का, दूदवा पिलानी की प्रधानाचार्य सुनीता ने 70 हजार, पातूसरी के कर्मवीर पूनिया ने 51 हजार,
सूरजगढ़ के रघुनाथपुरा के कनिष्ठ लिपिक निरंजन ने 40 हजार, राणासर की प्रधानाचार्य सविता ने 40 हजार, ढाकामांडी के शिक्षक नरेश तंवर ने 39 हजार, सिलारपुरी के वरिष्ठ अध्यापक सुनील मेहरा ने 40 हजार व जेजूसर के व्याख्याता रूपेश ने 11 हजार का चेक व प्रस्ताव एपीसी तेतरवाल को दिए। तेतरवाल ने बताया कि कलेक्टर की स्वीकृति के बाद इस राशि के साथ 60 फीसदी राशि राज्य सरकार देगी और इससे विद्यालयों में प्रस्तावों के अनुरूप विकास कार्य कराएं जाएगे। लेखाधिकारी लखवीर झाझड़िया, प्रभुदयाल दतुसलिया, कनिष्ठ अभियंता हरलाल सिंह, पीओ मनोज मूंड मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1969874


