[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस का धरपकड़ अभियान:चोरी, नकबजली, आर्म्स एक्ट मामले में 13 को पकड़ा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस का धरपकड़ अभियान:चोरी, नकबजली, आर्म्स एक्ट मामले में 13 को पकड़ा

खेतड़ी पुलिस का धरपकड़ अभियान:चोरी, नकबजली, आर्म्स एक्ट मामले में 13 को पकड़ा

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस ने आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न मामलों में फरार चल रहे आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए रविवार देर शाम को 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने चोरी और नकबजनी के मामले में फरार चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

थानाधिकारी आसाराम गुर्जर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर वांछित अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की टीम में फरार आरोपियों के बारे में सूचना एकत्रित कर उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। इस दौरान पुलिस ने चोरी और नकबजनी के मामले में फरार चल रहे पपुरना निवासी शिवकुमार, वार्ड 22 खेतड़ी निवासी धीरज, वार्ड 11 खेतड़ी निवासी महेंद्र कुमार, वार्ड 15 खेतड़ी निवासी विनोद उर्फ टपका को गिरफ्तार किया गया है।

इसके अलावा अवैध हथियार रखने के मामले में फरार चल रहे बंधा की ढाणी तन पपुरना निवासी हिस्ट्रीशीटर संजय उर्फ बचिया, लगरिया की ढाणी तन चिरानी निवासी विजेश उर्फ विजय के घर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया है। वहीं विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे चिरानी निवासी पृथ्वी सिंह, ढाणी पेमावाली, बहादुर सिंह, नानूवाली बावड़ी निवासी किशोरीलाल, मंगलचद, उसरिया की ढाणी निवासी लखन सिंह, भूकरी की ढाणी तन पपुरना निवासी विजेंद्र सैनी, खानपुर निवासी सूरज उर्फ कालू को गिरफ्तार किया गया है।

थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियारों की पोस्ट डालने व अपराधियों को फॉलो करने के मामले में साइबर टीम की ओर से विशेष ध्यान रखा जा रहा है। पुलिस टीम में थानाधिकारी आसाराम गुर्जर, हेड कॉन्स्टेबल विजय सिंह, हेमराज, राजेंद्र, रतनलाल, कॉन्स्टेबल सुनील, मदनलाल, मयंक, राजवीर, राकेश कुमार मोडसरा शामिल थे।

Related Articles