Sports: चोटिल विनेश ने चिकित्सकों के साथ की भावुक पोस्ट शेयर, लिखा- आपके प्रति मेरी आस्था भगवान की तरह
विनेश ने मुंबई में घुटने की सर्जरी कराई है। चिकित्सक के प्रति कृतज्ञता प्रकट की है और लिखा है कि आपके प्रति मेरी आस्था भगवान की तरह है। हर मुश्किल समय में मेरे साथ खड़े होते हो।

विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता पहलवान विनेश फोगाट ने मुंबई के निजी अस्पताल में अपने घुटने की सर्जरी करवाई है। विनेश ने चिकित्सकों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर भावुक संदेश पोस्ट किया है। चिकित्सक के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए लिखा है कि आपके प्रति मेरी आस्था भगवान की तरह है।