झुंझुनूं : कुमार सानू से मिलने के लिए 1200 किमी साइकिल चलाकर राजस्थान से मुंबई पहुंचा राकेश
राजस्थान के राकेश साइकिल से करीब 1200 किलोमीटर का सफर तय करके कुमार सानू से मिलने मुंबई पहुंच गए। राकेश बालोदिया झुंझुनूं के रहने वाले हैं।

झुंझुनूं : राजस्थान के राकेश साइकिल से करीब 1200 किलोमीटर का सफर तय करके कुमार सानू से मिलने मुंबई पहुंच गए। राकेश बालोदिया झुंझुनूं के रहने वाले हैं। राकेश ने जुलाई में झुंझुनूं से अपनी साइकिल से यात्रा शुरू की। उनकी मुलाकात कुमार सानू से उनके घर पर हुई। राकेश खुद एक सिंगर हैं, वह गिटार भी बजाते हैं।
राकेश बचपन से ही कुमार सानू को अपना आदर्श मानते हैं और उनसे पर्सनली मिलने का सपना उन्होंने काफी समय से संजोया था। राकेश ने बताया कि उन्होंने कई बार कुमार सानू से मिलने की कोशिश की, लेकिन किसी न किसी वजह से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। हालांकि, इस बार उन्होंने तय किया कि वह साइकिल से मुंबई जाएंगे, फिर कुमार सानू से मिलेंगे।
उन्होंने जुलाई में झुंझुनूं से अपनी यात्रा शुरू की और 4 अगस्त को मुंबई पहुंचे। निकलने से पहले राकेश ने अपने सफर की एक रील बनाई थी जो वायरल हो गई। वह रील कुमार सानू की टीम तक पहुंची। इसके बाद कुमार सानू की टीम राकेश के लगातार संपर्क में रही। मुंबई पहुंचते ही कुमार सानू ने उन्हें अपने घर बुलाया और मुलाकात की।