चिड़ावा : नशे और मोबाइल से दूर रहे विद्यार्थी-DSP:राजकीय अडूकिया स्कूल में की काउंसलिंग, छात्रों को दिलाई शपथ
नशे और मोबाइल से दूर रहे विद्यार्थी-DSP:राजकीय अडूकिया स्कूल में की काउंसलिंग, छात्रों को दिलाई शपथ

चिड़ावा : चिड़ावा के जमनादास अडूकिया राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पुलिस उप अधीक्षक शिवरतन गोदारा ने विद्यार्थियों की काउंसलिंग की। उन्होंने बच्चों को कहा कि स्वयं की योग्यता, क्षमता और रुचि को पहचानते हुए भविष्य निर्धारण करना चाहिए।
उन्होंने समाज में नशे से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी दी और कहा कि इसके निराकरण में प्रत्येक विद्यार्थी के योगदान की आवश्यकता है। उन्होंने विद्यार्थियों और उनके परिवार को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। इसके साथ ही मोबाइल फोन के हो रहे दुरुपयोग से भी सभी विद्यार्थियों को अवगत करवाया। इस अवसर पर संस्था प्रधान प्रदीप मोदी ने पुलिस उप अधीक्षक का स्वागत किया। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थी और अभिभावक मौजूद थे ।