[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर : नियम विरूद्ध चल रहे बार-क्लबों पर की जाएगी कार्रवाई, सीएम बोले- भीलवाड़ की घटना दुखद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरराजस्थानराज्य

जयपुर : नियम विरूद्ध चल रहे बार-क्लबों पर की जाएगी कार्रवाई, सीएम बोले- भीलवाड़ की घटना दुखद

सीएम ने कहा कि मनचलों का रिकाॅर्ड चेक कर उनकी प्रोफाइल में चरित्र छेड़छाड़ में लिप्त होने का उल्लेख किया जाए।

जयपुर : सीएम गहलोत ने सोमवार को जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में 19 जिलों और 3 नए संभागों को उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर प्रहार किए। देर शाम सीएम गहलोत ने अपने निवास पर कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बार-क्लबों के मालिकों की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी।

सीएम गहलोत ने कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नियम विरूद्ध चलने वाले क्लबों के प्रबंधकों के साथ-साथ मालिकों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही नियम तोड़ने वाले क्लबों के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं के विरूद्ध बढ़ रहे अत्याचारों को रोकना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके अतिरिक्त सीएम ने डीजीपी से मनचलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

मनचलों की प्रोफाइल अपडेट की जाए

सीएम ने कहा कि मनचलों का रिकाॅर्ड चेक कर उनकी प्रोफाइल में चरित्र छेड़छाड़ में लिप्त होने का उल्लेख किया जाए। उन्होंने कहा कि आदतन मनचलों पर सरकारी नौकरी से अयोग्य घोषित करने की तक की कार्रवाई की जाए। इसके साथ सीएम ने कहा कि भीलवाड़ा की घटना दुखद है। पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को पकड़ लिया है। पुलिस को 15 दिन में चालान पेश करने का आदेश दिया है। गहलोत ने कहा कि बीजेपी इस घटना को राजनीतिक रंग दे रही हैं जो कि किसी भी ठीक नहीं है।

Related Articles