[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी में ओलंपिक खेलों का शुभारंभ:पुरुष वर्ग में 244, महिला वर्ग में 86 टीमें ले रही भाग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी में ओलंपिक खेलों का शुभारंभ:पुरुष वर्ग में 244, महिला वर्ग में 86 टीमें ले रही भाग

खेतड़ी में ओलंपिक खेलों का शुभारंभ:पुरुष वर्ग में 244, महिला वर्ग में 86 टीमें ले रही भाग

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के राजकीय जयसिंह स्कूल खेल मैदान में शनिवार को राजीव गांधी शहरी ओलिंपिक खेलों का शुभारंभ किया गया। शहरी ओलिंपिक का पहला मैच पुरुष वर्ग वॉलीबॉल की टीम आईडी संख्या 3172 व 3191 के बीच खेला गया। जिसमें 3172 ने 2-1 से मैच में जीत हासिल की।

ओलिंपिक खेल संयोजक जिले सिंह ने बताया कि पुरुष वर्ग कबड्डी में 315, वॉलीबॉल में 174, बॉस्केटबल में 93, फुटबॉल में 105, टेनिस में 786, सौ मीटर दौड़ में 399, दौ सौ मीटर में दौड़ में 200 वह चार सौ मीटर दौड़ में 126 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।

वहीं, महिला वर्ग में कबड्डी में 65, वॉलीबॉल में 21, बॉस्केटबॉल में 21, फुटबॉल में 23, टेनिस में 57, सौ मीटर दौड़ में 193, दो सौ मीटर में 69 व चार सौ मीटर दौड़ में 29 महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। जिस पर आयोजन समिति की ओर से पुरुष वर्ग में 244 टीमें बनाई गई हैं। वहीं महिला वर्ग में 86 टीमें बनाई गई हैं। इसके अलावा महिलाओं के लिए खो खो खेल का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें 260 महिलाओं के रजिस्ट्रेशन कराने से 24 टीमें बनाई गई है।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष गीता देवी, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लीलाधर सैनी थे, जबकि अध्यक्षता पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोकुलचंद सैनी ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने विधिवत रूप से फीता काटकर राजीव गांधी शहरी ओलिंपिक खेलों का शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर पार्षद राहुल सैनी, मोहनलाल राजोरिया, एडवोकेट गणेश सुरोलिया, ईओ सुरेश कुमार वर्मा, वैणीशंकर सैनी, महावीर सैनी, श्रवणदत नारनौलिया, मंजु सैनी, भानुप्रताप, मोहम्मद हारुन, ओमप्रकाश गुप्ता, सुरेश सैनी, विनोद शर्मा, अजीत सिंह, लोकेश, संदीप कुमार, सुखराम, महेन्द्र छाबड़ी, अनिल सैनी, सैयद शबनम, भीखाराम धायल, दीपेंद्र सिंह, रमाकांत वर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles