[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर : लहरिया उत्सव में महिलाओं ने किया रैम्प वॉक:20 से 60 साल की डॉक्टर-एडवोकेट-बिजनेसवुमेन हुई शामिल, क्वेश्चन आंसर राउंड रहा खास


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरराजस्थानराज्य

जयपुर : लहरिया उत्सव में महिलाओं ने किया रैम्प वॉक:20 से 60 साल की डॉक्टर-एडवोकेट-बिजनेसवुमेन हुई शामिल, क्वेश्चन आंसर राउंड रहा खास

लहरिया उत्सव में महिलाओं ने किया रैम्प वॉक:20 से 60 साल की डॉक्टर-एडवोकेट-बिजनेसवुमेन हुई शामिल, क्वेश्चन आंसर राउंड रहा खास

जयपुर : सावन के महीने में लहरिया उत्सव पर अनूठा फैशन शो हुआ। जिसमें सावनी फुहारों के बीच 20 से 60 साल की महिलाओं ने लहरिया पहनकर रैम्प वॉक किया। कार्यक्रम में 60 से ज्यादा डॉक्टर-एडवोकेट-बिजनेसवुमेन ने पार्टिसिपेट किया।

लहरिया उत्सव का आयोजन बिजनेस ग्रुप आर-टेक की ओर से जगतपुरा में हुआ। प्रोग्राम के चीफ गेस्ट एमडी राजेश यादव रहे वहीं आर-टेक ग्रुप की पूनम यादव ने पार्टिसिपेंट्स का उत्साह बढ़ाया। एमडी राजेश यादव ने कहा राजस्थानी पारंपरिक ड्रेस को इससे प्रमोशन मिलता है। साथ ही ये अलग तरीके का फैशन शो रहा, जिसमें मॉडल्स नहीं आम लेडीज ने रैम्प वॉक किया है।

खुशी-शांति और सौहार्द का मैसेज देने के लिए लहिरया फैशन शो-2023 में उतरीं 60 प्रतियोगी
खुशी-शांति और सौहार्द का मैसेज देने के लिए लहिरया फैशन शो-2023 में उतरीं 60 प्रतियोगी

तीन राउंड में किया जज: रैंप वॉक करने वाली महिलाओं को जज कृतिका यादव और प्रियंका गौर ने नंबर्स देकर विजेता की घोषणा की और सभी को सांत्वना पुरुस्कार भी दिए गए। इस दौरान तीन राउंड आयोजित किए गए, जिसमें पहला रन-वे वाक और क्वेश्चन आंसर राउंड प्रमुख थे। सभी राउंड्स में पार्टिसिपेंट्स का उत्साह और कॉन्फिडेंस उच्च क्वालिटी का रहा। शक्ति यादव ने बताया, महिलाओं को प्लेटफॉर्म देने और जीवन में खुशी-खुशी रहते हुए देश में शांति-सौहार्द का माहौल बनाने के उदेश्य से लहरिया फैशन शो-2023 का आयोजन जगतपुरा स्थित आर-टेक परिसर में किया गया। इस दौरान फेमिली मैंबर्स ने सभी रैंप वॉक करने वाली महिलाओं का उत्साह हूटिंग व तालियों से बढ़ाया। आर-टेक ग्रुप हर साल ऐसे कार्यक्रम करवाता रहता है। और कमर्शियल में पिछले 16 साल से सर्विस दे रहा है।

फोटोज देखें…

60 साल की बिजनेसवुमेन ने रैम्प वॉक किया
60 साल की बिजनेसवुमेन ने रैम्प वॉक किया
राजस्थानी ड्रेस में शामिल हुई महिलाएं
राजस्थानी ड्रेस में शामिल हुई महिलाएं
जज की तैयारी कर रही महिला ने भी किया पार्टिसिपेट
जज की तैयारी कर रही महिला ने भी किया पार्टिसिपेट
अलग तरीके का फैशन शो, जिसमें मॉडल्स नहीं आम लेडीज ने रैम्प वॉक किया
अलग तरीके का फैशन शो, जिसमें मॉडल्स नहीं आम लेडीज ने रैम्प वॉक किया

Related Articles