[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-इस्लामपुर : “या अली या हुसैन” की सदाओं के साथ ताजिए सुपुर्दे-खाक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
इस्लामपुरझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-इस्लामपुर : “या अली या हुसैन” की सदाओं के साथ ताजिए सुपुर्दे-खाक

मोहर्रम : "या अली या हुसैन' की सदाओं के साथ ताजिए सुपुर्दे-खाक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं-इस्लामपुर : शुक्रवार को कत्ल की रात मनाने के बाद ताजिए शनिवार अलसुबह मोहर्रम वाले चौक में पहुंचे। चौक में बैठक लगाई गई और लोग अपने-अपने घरों से खीर, चूरमा व रोट सहित विभिन्न पकवान बना कर लाए और नियाज लगाकर तबर्रुक तकसीम किया। बैठक से दस बजे ताजियों को जुलूस के लिए उठाया गया और ढोल ताशों की मातमी धुनों के साथ जुलूस शुरू हुआ। दिनभर बारिश के चलते जुलूस में अकीदतमंदों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

जुलूस मदीना बाजार व संगम बाजार होता हुआ देर शाम को सिल्ला वाले चौक में पहुंचा जहां पर अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ पड़ा। जुलूस के दौरान लोगों ने जगह-जगह छबील की स्टालें लगाकर छबील पिलाई। मगरिब की नमाज के बाद सिल्ला वाले चौक से ताजिए रवाना हुए और मैदाने कर्बला में या अली या हुसैन की सदाओं के साथ ताजियों को सुपुर्दे खाक कर दिया गया।

Related Articles