[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ खेतडी नगर पुलिस की बडी कार्यवाही-आरोपी सुनील उर्फ योगेश उर्फ कोचिया को 1 देशी रिवाल्वर सहित किया गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ खेतडी नगर पुलिस की बडी कार्यवाही-आरोपी सुनील उर्फ योगेश उर्फ कोचिया को 1 देशी रिवाल्वर सहित किया गिरफ्तार

आरोपी सुनील उर्फ योगेश उर्फ कोचिया के पूर्व में भी है 2 प्रकरण दर्ज । आरोपी फेसबुक पर हथियार सहित फोटो अपलोड कर लोगो में पैदा करता था भय का माहौल

झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : थानाधिकारी खेतडी नगर अजय सिंह नेतृत्व में थाना खेतडी नगर की टीम द्वारा अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये  22 जुलाई 2023 को आरोपी सुनिल उर्फ योगेश उर्फ कोचियां गुर्जर पुत्र कानाराम जाति गुर्जर निवासी मणकसा की ढाणी तन देवता थाना खेतडीनगर को किया गिरफ्तार।

घटना का विवरण: 22 जुलाई 2023 को अनिल कुमार एचसी 2519 मय जाप्ता अमरचन्द कानि. 244, नेमीचन्द कानि. 1099, सुमेर सिह कानि. 978, सुरेश कुमार कानि. 1487 मय प्राईवेट वाहन के दौराने गस्त अधिकारी नेमीचन्द कानि. 1099 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि आरोपी सुनिल उर्फ योगेश उर्फ कोचियां गुर्जर ने अपने फेसबुक आइडी पर देशी रिवाल्वर के साथ फोटो अपलोड कर रखी है। जिस पर अनिल एचसी 2519 मय जाप्ता के मणकसा की ढाणी तन देवता पहुंच आरोपी के कब्जे से अवैध देशी रिवाल्वर जप्त कर प्रकरण संख्या 140/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीबद्व किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

गिरफ्तार मुल्जिम का नाम पताः

सुनिल उर्फ योगेश उर्फ कोचियां गुर्जर पुत्र कानाराम जाति गुर्जर निवासी मणकसा की ढाणी तन देवता थाना खेतडीनगर ।

गठित टीमः

  • अनिल कुमार एचसी 2519 थाना खेतड़ीनगर
  • अमरचन्द कानि. 244 थाना खेतडीनगर
  • सुरेश कानि 1487 थाना खेतडीनगर
  • नेमीचन्द कानि 1099 थाना खेतडीनगर
  • सुमेर कानि. 978 थाना खेतडीनगर

विशेष भूमिकाः

मुल्जिम सुनील उर्फ योगेश उर्फ कोचिया की गिरफतारी में नेमीचन्द कानि. 1099 की विशेष भूमिका व सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles