[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

Twitter Logo: चिड़िया के लोगो को हटाने जा रहा ट्विटर! मस्क ने ट्वीट में दिए संकेत, जानें क्या है कारण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
ट्रेंडिंगदेशविदेश

Twitter Logo: चिड़िया के लोगो को हटाने जा रहा ट्विटर! मस्क ने ट्वीट में दिए संकेत, जानें क्या है कारण

ट्विटर को खरीदने के बाद मस्क एक के बाद एक नए बदलाव कर रहे हैं। हाल ही में मस्क ने कहा है कि Twitter पर डायरेक्ट मैसेज (डीएम) करने के लिए भी पैसे देने होंगे।

Twitter Logo: ट्विटर के मालिक एलन मस्क जल्द ही ट्विटर लोगो यानी चिड़िया के लोगो को हटाने की तैयारी कर रहे हैं। मस्क ने ट्वीट करके इस बदलाव का संकेत दिया है। मस्क ने लिखा कि जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे। बता दें कि ट्विटर को खरीदने के बाद मस्क एक के बाद एक नए बदलाव कर रहे हैं। हाल ही में मस्क ने कहा है कि Twitter पर डायरेक्ट मैसेज (डीएम) करने के लिए भी पैसे देने होंगे।

ट्विटर से हट जाएगा वर्ड लोगो!

अपने लेटेस्ट ट्वीट में मस्क ने ट्विटर लोगो में बदलाव का संकेत दिया। मस्क ने ट्वीट किया, ‘ जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे।’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि अगर आज रात एक अच्छा एक्स लोगो पोस्ट किया जाता है, तो हम कल इसे दुनिया भर में लाइव कर देंगे। मस्क की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब मस्क ने हाल ही में अपनी नई आर्टिफिशियल कंपनी xAI को लॉन्च किया है। इस कंपनी को लेकर मस्क का दावा है कि यह “ब्रह्मांड को समझेगी।

“And soon we shall bid adieu to the twitter brand and, gradually, all the birds

X-लोगो में बदल जाएगा वर्ड

एलन मस्क ने अपनी ज्यादातर कंपनियों के नाम और लोगो में X को शामिल किया है। हाल ही में लॉन्च की गई आर्टिफिशियल कंपनी को भी xAI नाम दिया गया है। वहीं मस्क की स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कार्पोरेशन कंपनी का नाम SpaceX भी X से मिलकर बना है। अब मस्क ट्विटर बर्ड लोगो को भी X से बदलने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि लोगो ऐसा ही होगा लेकिन उसमें X होगा।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI

ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने हाल ही में अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI को लॉन्च किया है। इसको लेकर उन्होंने कहा कि इससे हम ब्रह्मांड की वास्तविक प्रकृति समझने की कोशिश करेंगे। एक्सएआई की टीम का नेतृत्व एलन मस्क करेंगे और इसके स्टाफ में ऐसे अधिकारी शामिल होंगे जो पहले एआई के क्षेत्र में अग्रणी कंपनियों में काम कर चुके हैं, जिसमें गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, डीपमाइंड जैसी कंपनियां शामिल हैं।

मैसेज भेजने के लिए भी पैसे लेगा ट्विटर
Twitter ब्लू कंपनी की एक शुल्क आधारित सेवा है, जिसे थोड़े समय पहले ही पेश किया गया है। ट्विटर ब्लू के तहत यूजर्स को ब्लू टिक मिलता है और हर महीने एक तय शुल्क देना होता है। ट्विटर ब्लू टिक के बाद अब एलन मस्क Twitter के कई अन्य फीचर्स को शुल्क आधारित कर रहे हैं। एलन मस्क ने कहा है कि Twitter पर डायरेक्ट मैसेज (डीएम) करने के लिए भी पैसे देने होंगे। इसका मतलब यह हुआ कि यदि आपने Twitter ब्लू की सर्विस नहीं ली है तो आप किसी को मैसेज नहीं कर पाएंगे।

Related Articles