[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-गुढ़ागौड़जी(बड़ागांव) :  शादी करने से मना किया तो रात 2 बजे घर में घुसकर चाकू से युवती का गला काटा, फिर खुदकुशी कर ली


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-गुढ़ागौड़जी(बड़ागांव) :  शादी करने से मना किया तो रात 2 बजे घर में घुसकर चाकू से युवती का गला काटा, फिर खुदकुशी कर ली

झुंझुनूं के हांसलसर गांव की घटना, दो दिन पहले हुई थी युवती की सगाई, प्रेमी ने स्टेटस पर लिखा : जो मेरा है, बस मेरा है... किसी का नहीं हो सकता, रात में सोती युवती की गला काटकर की हत्या, आरोपी युवक ने भी की आत्महत्या

झुंझुनूं-गुढ़ागौड़जी(बड़ागांव) : जिले के गुढ़ागौड़जी थानांतर्गत हांसलसर गांव में शुक्रवार आधी रात बाद एक युवक ने घर में घुसकर कमरे में सो रही युवती का चाकू से गला काट दिया। इस दौरान बीच बचाव करने आए युवती के फुफेरे भाई पर भी हमला किया। इसके बाद 10 किमी दूर खेदड़ों की ढाणी छऊ में अपने मामा के घर जाकर युवक ने भी फांसी लगा ली। युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल युवती ने जयपुर ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया।

माना जा रहा है कि युवती के शादी से मना करने पर गुस्साए युवक ने घटना को अंजाम दिया। फांसी लगाने से पहले युवक ने अपने व्हाट्सएप स्टेट्स पर खुद के साथ युवती का फोटो लगाया और लिखा कि जो मेरा है वो बस मेरा है थोड़ा बहुत भी किसी और का नहीं हो सकता मैं समझौता नहीं कर सकता…। युवती के घर में घुसने के दौरान आरोपी युवक का चचेरा भाई भी साथ था। आरोपी मृतक युवक सुरेश (32) और मृतका युवती प्रियंका (20) एक ही गांव के रहने वाले थे। सुरेश के हमले से घायल दूड़िया निवासी धर्मवीर सिंह ने बताया कि वह अपने मामा के घर आया हुआ था। शुक्रवार रात साढ़े 11 बजे के करीब खाना खाकर वे लोग सो गए थे। करीब 2 बजे किसी के कमरे में घुसने की आवाज से उसकी आंख खुल गई। उसने देखा कि एक युवक उसके मामा की लड़की प्रियंका पर वार कर रहा था। उसे पकड़ने की कोशिश की तो युवक ने उस पर भी हमला किया और फरार हो गया।

धर्मवीर सिंह ने बताया कि वे दो युवक थे। एक युवक कमरे के बाहर खड़ा था। आरोपी युवक सुरेश ने प्रियंका के गले पर चाकू से चार वार किए। घायल प्रियंका को बड़ागांव के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे झुंझुनूं रेफर कर दिया गया। हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनूं से जयपुर रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही प्रियंका ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर दोनों शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस मामला प्रेम प्रसंग का मान रही है।

प्रियंका की हत्या के मामले में पुलिस ने मदद करने वाले आरोपी के चचेरे भाई हांसलसर निवासी नवीन को राउंडअप किया है। नवीन ही सुरेश के साथ प्रियंका के घर आया था। वारदात से पहले दोनों ने जोहड़ी में शराब पी। दिन में भी नवीन को अपहरण करके ले जाने की बात बताई। इसके बाद रात को जब फिर से मिले तो शराब पीने के बाद प्रियंका के घर की तरफ एक किलो मीटर पैदल ही गए। दोनों शराब के नशे में थे। नवीन अक्सर ठेके पर उसे टिफिन देने के लिए मिलता ही रहता था। सुरेश के पास दो बाइक व एक कार थी। जिसमे एक बाइक अक्सर नवीन के पास ही रहती थी।

वारदात के बाद नवीन ही सुरेश को उसके मामा के खेदड़ों की ढाणी स्थित मकान में छोड़कर आया था। इसके बाद नवीन अपने फुफेरे भाई रणवीर के पास सीथल आ गया। आरोपी सुरेश शादीशुदा था। तीन साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। शादी के एक साल बाद ही उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। वह गांव में शराब की दुकान पर सेल्समैन था। उसके खिलाफ शराब तस्करी के 4-5 मामले भी दर्ज हैं। प्रियंका अविवाहित थी और बीए के बाद बीएड की तैयारी कर रही थी। सुरेश व प्रियंका काफी समय से एक-दूसरे के संपर्क में थे। सुरेश उस पर शादी का दबाव बना रहा था।

लेकिन युवती के घर वाले राजी नहीं थे। माना जा रहा है कि युवक ने इस बात से नाराज होकर घटना को अंजाम दिया है। दस दिन पहले हुई थी सगाई पुलिस के मुताबिक प्रियंका की दस दिन पहले ही सगाई हुई थी। सुरेश को जब प्रियंका ने यह बात बताई तो उसे नागवार गुजरी। उसने प्रियंका को भगाकर शादी करने की योजना बनाई थी। प्रियंका के मना करने पर आरोपी ने चाकू से वारकर हत्या कर दी। पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी के पर्स में 20-25 हजार रुपए नकद, एटीएम व क्रेडिट कार्ड था। यानी वह भगाने की पूरी योजना बनाकर आया था।

छावनी बना रहा हांसलसर -प्रशासन भी मौजूद इस दौरान एसपी श्याम सिंह , एएसपी नरेंद्र मीणा, एसडीएम रामसिंह राजावत,नायब तहसीलदार ओमप्रकाश सिंघल, नवलगढ डीएसपी आंनद राव, गुढागौड़जी सीआई वीर सिंह गुर्जर, मुकुंदगढ़ थानाधिकारी सरदार सिंह, बगड़ थानाधिकारी विक्रम सिंह, सिंघाना थानाधिकारी भजन लाल, मलसीसर थानाधिकारी कमलेश कुमार, खेतड़ी नगर थानाधिकारी अजय सिंह के अलावा क्यूआरटी की टीम व पुलिस लाइन से जाब्ता तैनात रहा। प्रियंका के पिता ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। दूसरी तरफ मृतक सुरेश के भाई देवीलाल ने मर्ग की रिपोर्ट दी है। इससे पहले सुबह दस बजे पुलिस की मौजूदगी में युवती का मेडिकल बोर्ड पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। स्थानीय विधायक राजेंद्र गुढा व पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी भी पहुंचे।

तनाव की संभावना के चलते गांव के मोक्ष धाम में सबसे पहले युवती का अंतिम संस्कार किया गया। इसके बाद उसी मोक्षधाम में युवक का अंतिम संस्कार किया गया। युवती का गला काटने के बाद और खुद फांसी लगाने से पहले आरोपी सुरेश ने अपने व्हाट्सएप स्टेट्स पर युवती व खुद का फोटो लगाया और लिखा ‘माई लाइफ’। दूसरे स्टेट्स में शायराना अंदाज में लिखा- जो मेरा है वो बस मेरा है थोड़ा बहुत भी किसी और का नहीं हो सकता मैं समझौता नहीं कर सकता…। उसने स्टेट्स पर अपनी एक रील भी अपलोड की है जिसके बैकग्राउंड में हरियाणवी गाना “छोरी तूने जुल्म किया लेगी जान आशिकी’ बज रहा है। फांसी से पहले स्टेट्स लगाया ये गाना- छोरी तूने जुल्म किया लेगी जान आशिकी

Related Articles