मणिपुर : महिलाओं के वायरल वीडियो पर स्मृति ईरानी बोलीं- घटना अमानवीय, राहुल-प्रियंका ने पीएम पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मणिपुर से वायरल हुआ वीडियो काफी निंदनीय है। घटना अमानवीय है। सीएम एन बीरेन सिंह से बात की है। उन्होंने मुझे बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को कटघरे से प्रयास किया जाएगा।
मणिपुर : मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न करके घुमाने का मामला सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि अमानवीय घटना है। सीएम से बात की है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, एसपी ने भी कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। हालांकि, मामले में विपक्ष काफी सक्रिय हो गया है। पश्चिम बंगाल के टीएमसी सांसद ने कहा कि संसद के मानसून सत्र में वे मामले को उठाएंगी। टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मणिपुर के कुछ राहत शिविरों का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने राज्यपाल अनुसुइया उकिये से मुलाकात की। इसके अलावा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी मामले में भाजपा और पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
जानिए, क्या बोलीं केंद्रीय मंत्री ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मणिपुर से वायरल हुआ वीडियो काफी निंदनीय है। घटना अमानवीय है। सीएम एन बीरेन सिंह से बात की है। उन्होंने मुझे बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को कटघरे से प्रयास किया जाएगा। वहीं, पुलिस अधीक्षक के मेघचंद्र सिंह ने बताया कि 4 मई 2023 का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अज्ञात बदमाश दो महिलाएओं को नग्न कर घुमा रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ थौबल जिले के नोंगपोक सेकमाई पुलिस थाने ने केस दर्ज कर लिया है। जांच शुरू हो गई है। जल्द से जल्द मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश करेंगे।
राहत शिविरों की हालत भी नाजुक
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोगों ने हमें अपना दर्द बताया है। पहाड़ी के साथ-साथ घाटी में बसे राहत शिविरों को प्रदान की गई पर्याप्त नहीं है। शिविरों को पर्याप्त राहत मिलनी चाहिए। शांति बहाली हमारी पार्टी का मुख्य उद्देश्य है। हम इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे। वीडियो सामने आने के बाद टीएमसी ने पीएम मोदी से आग्रह किया कि वह अपनी 78 दिनों की चुप्पी तोड़ें और मणिपुर की जनता के साथ खड़े हों।