[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-सूरजगढ़ : राष्ट्रीय लोकदल की मीटिंग शेखावाटी फोर्ट होटल हॉस्पिटल रोड सूरजगढ़ में सम्पन्न हुई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्यसूरजगढ़

झुंझुनूं-सूरजगढ़ : राष्ट्रीय लोकदल की मीटिंग शेखावाटी फोर्ट होटल हॉस्पिटल रोड सूरजगढ़ में सम्पन्न हुई

राष्ट्रीय लोकदल की मीटिंग शेखावाटी फोर्ट होटल हॉस्पिटल रोड सूरजगढ़ में सम्पन्न हुई

झुंझुनूं-सूरजगढ़ : राष्ट्रीय लोकदल की मीटिंग शेखावाटी फोर्ट होटल हॉस्पिटल रोड सूरजगढ़ में 9 जुलाई रविवार को आयोजित किया। राष्ट्रीय लोक दल झुंझुनू के जिला अध्यक्ष राम गोपाल भूरिया ने बताया कि मीटिंग के मुख्य अतिथि रामा नंद आर्य प्रदेश महासचिव व जिला प्रभारी थे। चीफ कोऑर्डिनेटर संजय जांगिड़ जिला कोषाध्यक्, मुख्य वक्ता ओम प्रकाश धायल जिला महासचिव थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीवास कुलहरी विधानसभा अध्यक्ष ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राजू मीणा सचिव विधानसभा निंबाहेड़ा थे।

इस मीटिंग में जिला संगठन सचिव बिहारी महरिय, अजय बिजारणियां महा सचिव झुंझुनूं विधानसभा, सागर मल कुलहरी अध्यक्ष पिलानी विधानसभा, फूल चंद बुडानिया अध्यक्ष उदयपुरवाटी विधानसभा, शंकर मीणा सचिव बस्सी विधानसभा, विनोद जैदिया सचिव खेतड़ी विधानसभा, दयानंद सिंह निर्वाण महा सचिव मंडावा विधानसभा सहित अनेक पार्टी कार्य कर्ता मौजूद रहे। इस मीटिंग का मुख्य विषय दलित मजदूर किसान स्टूडेंट्स दुकानदार बेरोजगार महिला हित में नीतियां बनाना रहा।

Related Articles