[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : पीआरटीसी चेयरमैन हड़ाना ने किया ब्लॉक अध्यक्ष व सर्किल इंचार्ज के साथ ट्रेनिंग सेशन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : पीआरटीसी चेयरमैन हड़ाना ने किया ब्लॉक अध्यक्ष व सर्किल इंचार्ज के साथ ट्रेनिंग सेशन

पीआरटीसी चेयरमैन हड़ाना ने किया ब्लॉक अध्यक्ष व सर्किल इंचार्ज के साथ ट्रेनिंग सेशन

झुंझुनूं : झुंझुनूं ज़िला मुख्यालय के सर्किट हाउस पर आज झुंझुनूं विधानसभा के आम आदमी पार्टी के संगठन के अंतिम चरण में पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई । आज के इस कार्यक्रम में पंजाब सरकार में पीआरटीसी चेयरमैन रंजोध सिंह हड़ाना का कार्यकर्ताओं द्वारा फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। हडाना ने कार्यकर्ताओं से आम आदमी पार्टी के जन हितेषी कार्यों को घर-घर तक पहुंचाने की गति को तेज करने का आह्वान किया। उन्होंने ब्लॉक अध्यक्ष इम्तियाज़ तगाला, राजेश स्वामी, रामपाल राठौड़ को वार्ड और ग्राम स्तर पर टीम बनाने की ज़िम्मेदारी दी, जिसमे महिलाओं सहित सभी समुदाय के लोग होंगे। आम आदमी पार्टी की राजस्थान में सरकार बनाने की सारी रूप रेखाएं तैयार हो चुकी है। संगठन को सशक्त बनाने के लिए आम आदमी पार्टी झुंझुनूं के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी द्वारा विधानसभा के सभी गावो में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान किया जाएगा। जनता की समस्याओं का डाटा एकत्रित कर उनको पार्टी के मेनिफेस्टो में शामिल किया जाएगा।

आज के इस कार्यक्रम में ज़िला अध्यक्ष शुभ करण सिंह महला,जिला सचिव प्रवीण कृष्णिया, ट्रेड विंग अध्यक्ष इंजीनियर, जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद यूनुस रंगरेज, विलास कुमार, अज़ीज़ अहमद, सलीम दीवान, साकिब राठौड़, अरविंद लालपुरिया, कैलाश कल्याण, शाहरुख मनियार, आबिद माखर, सरजीत बुंदेला, रमेश सैनी, अम्मी लाल सैनी, सुरेंद्र सैनी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मोहम्मद यूनुस रंगरेज़, ज़िला मीडिया प्रभारी, आम आदमी पार्टी झुन्झुनू

Related Articles