[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : नवलगढ़ पार्षद लोकेश जांगिड़ का किया स्वागत:युवा महोत्सव के ब्लॉक समन्वयक बने, बोले-बखूबी निभाएंगे जिम्मेदारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : नवलगढ़ पार्षद लोकेश जांगिड़ का किया स्वागत:युवा महोत्सव के ब्लॉक समन्वयक बने, बोले-बखूबी निभाएंगे जिम्मेदारी

नवलगढ़ पार्षद लोकेश जांगिड़ का किया स्वागत:युवा महोत्सव के ब्लॉक समन्वयक बने, बोले-बखूबी निभाएंगे जिम्मेदारी

झुंझुनूं : नवलगढ़ नगरपालिका के पार्षद लोकेश जांगिड़ को राजस्थान युवा महोत्सव का नवलगढ़ ब्लॉक समन्वयक बनाया है। इस बारे में राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लाम्बा ने नियक्ति पत्र जारी किया है। इस नियुक्ति पर शनिवार को पार्षद लोकेश जांगिड़ का नगरपालिका परिसर में पार्षद लोकेश जांगिड़ का पुष्प माला, साफा व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया।

इस दौरान लोकेश जांगिड़ बताया कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है, वे इसे बखूबी से निभाएंगे। इस दौरान पार्षद आरीफ चौहान, पार्षद महेंद्र सैनी, पार्षद प्रवीण जैन, पार्षद प्रदीप शर्मा, पार्षद लक्ष्मीकांत डोकवाल, एडवोकेट संपतसिंह शेखावत, पार्षद विजय वाल्मीकि, भूपेश पारीक, शेखर मिश्रा, ओमी पण्डित, बुलेश सैनी, मनु गुजराती आदि मौजूद थे।

Related Articles