[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : वक्फ सम्पतियों से हटेंगे अतिक्रमण:वक्फ बोर्ड के जिलाध्यक्ष बोले- अतिक्रमियों पर होगी कार्रवाई, संपत्ति की होगी ताराबंदी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : वक्फ सम्पतियों से हटेंगे अतिक्रमण:वक्फ बोर्ड के जिलाध्यक्ष बोले- अतिक्रमियों पर होगी कार्रवाई, संपत्ति की होगी ताराबंदी

वक्फ सम्पतियों से हटेंगे अतिक्रमण:वक्फ बोर्ड के जिलाध्यक्ष बोले- अतिक्रमियों पर होगी कार्रवाई, संपत्ति की होगी ताराबंदी

झुंझुनूं : झुंझुनूं वक्फ बोर्ड के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष इकबाल खान गंगियासर ने बुधवार को झुंझुनूं शहर में वक्फ सम्पतियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कमेटी के सदस्य भी साथ रहें। सबसे पहले रेलवे स्टेशन के पास स्थित वक्फ संपत्ति का निरीक्षण किया। इसके बाद हांडी शाह दरगाह, शहीदान चौक, अंसारी कॉलोनी, अफसान जौहाड़ व कमरूदीन शाह के पास स्थित वक्फ संपत्ति का जायजा लिया।

जिलाध्यक्ष इकबाल ने बताया कि झुंझुनूं में स्थित वक्फ संपत्तियों पर जल्द ही ताराबंदी कर बोर्ड लगाए जाएंगे। साथ ही अतिक्रमियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियों की खरीद एवं बेचान करना अपराध है। अगर ऐसी शिकायत सामने आई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दोषी को किसी भी हाल बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने ने बताया झुंझुनूं में जो भी लोग वक्फ संपत्ति पर काबिज अगर वह जल्द ही वक्फ बोर्ड के किरायेदार बनेंगे तो रियायत बरती जाएगी, नहीं तो नोटिस देकर जगह को खाली करवाया जाएगा। इस दौरान जिला वक्फ कमेटी के सदस्य मोहम्मद अली खोखर, सलीम पंवार, पार्षद जब्बार फूलका, मो. अनीश जबासर, नबील खान पिलानी, नासीर राठौड़, मुबारिक खान जाबासर, इमरान बडगुर्जर सहित अन्य लोगा उपस्थित रहे।

Related Articles