[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना की पहाडी पर स्थित बाबा स्वरूपनाथ महाराज का मेला 7 जुलाई को, रात्रि में लाईट से चमकी पहाडी सिंघाना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्यसिंघाना

झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना की पहाडी पर स्थित बाबा स्वरूपनाथ महाराज का मेला 7 जुलाई को, रात्रि में लाईट से चमकी पहाडी सिंघाना

सिंघाना की पहाडी पर स्थित बाबा स्वरूपनाथ महाराज का मेला 7 जुलाई को, रात्रि में लाईट से चमकी पहाडी सिंघाना

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-सिंघाना : कस्बे की पहाडी जो मंढी के नाम से प्रसिद्ध पर बने मंदिर बाबा स्वरूपनाथ महाराज का विशाल मेला सात जुलाई को भरा जायेगा। मेले से पूर्व पहाडी के रास्ते पर लाईट लगाई गई।

रात्रि में पहाडी लाईट की रोशनी से चमकने लगी। जानकारी के अनुसार छह जुलाई को पहाडी पर ही जागरण का आयोजन होगा तथा 7 जुलाई को भण्डारा, मंगल ज्योत प्रसाद वितरण व मेला भरेगा। जिसमें आसपास के गांवों के हजारो श्रृद्धालू धोक लगाएगे।

Related Articles