[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : डेन्ज़ फॉक्स कंपनी के एक्सक्यूलिसिव शोरूम का उद्घाटन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : डेन्ज़ फॉक्स कंपनी के एक्सक्यूलिसिव शोरूम का उद्घाटन

डेन्ज़ फॉक्स कंपनी के एक्सक्यूलिसिव शोरूम का उद्घाटन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : शहर के पंचदेव रोड स्थित एम. ज़ी. मॉल शनिवार को प्रथम मंज़िल पर डेनज़ फॉक्स कंपनी के एक्सक्यूलिसिव शोरूम का भव्य उद्घाटन हुआ। जिसका शुभारंभ डेनज़ फॉक्स शोरूम के मार्गदर्शक काशी प्रसाद वालिया ने फीता काटकर किया। शहर मैं रेडिमेड कपड़ो के शोरूम की बढ़ती डिमांड इसका ही परिणाम है कि आपके शहर में भी डेनज़ फॉक्स जैसी कंपनी का शोरूम खुल गया। पहले लोग इसकी खरीदारी के लिए बड़े शहरों में जाते थे। अब आपके शहर में ही युवाओ के लिए मनपसंद वैरायटी उपलब्ध है।

उद्घाटन के अवसर पर शोरूम के प्रोपराइटर रेणु वालिया ने भी ग्राहकों के लिए कंपनी द्वारा लाए गए स्कीम के बारे में जानकारी दी।। डेनज़ फॉक्स मैं रेडिमेड टी- शर्ट, जीन्स, फॉर्मल पेंट, फॉर्मल शर्ट की विशाल रेंज उपलब्ध है। इस मौके रजनीश वालिया, राहुल वालिया, आर्यन वालिया, सौरब वालिया, पंडित अतुल शर्मा समेत शहर के कई गणमान्य उपस्थित थे।

Related Articles