मुंबई : मुंबई मर्डर का आरोपी बोला- महिला ने आत्महत्या की:पकड़े जाने के डर से टुकड़े किए, लोग बोले- आरोपी को अपना अंकल बताती थी
मुंबई मर्डर का आरोपी बोला- महिला ने आत्महत्या की:पकड़े जाने के डर से टुकड़े किए, लोग बोले- आरोपी को अपना अंकल बताती थी
मुंबई : मुंबई के मीरा रोड इलाके में लिव इन पार्टनर की हत्या मामले में नई बात सामने आई है। आरोपी मनोज साने ने पुलिस को बताया कि पार्टनर सरस्वती वैद्य ने सुसाइड किया था। ऐसे में वह पकड़ा न जाए, इस डर से उसने शव के टुकड़े कर दिए और कुकर में उबालकर उन्हें कुत्तों को खिला दिया।
मृतका सरस्वती अनाथ थी। उसने अहमद नगर के जानकीबाई आप्टे बालिका आश्रम से दसवीं तक पढ़ाई की थी। इस आश्रम की कर्मचारी अनु साल्वे ने NDTV को बताया कि सरस्वती आरोपी को मामा कहती थी। बताती थी कि मामा बहुत पैसे वाला है और उसकी कपड़े की मिल है। वो दोनों सफेद कार में आते थे।
दोनों 3 साल से मीरा रोड इलाके की आकाशगंगा बिल्डिंग के 7वें फ्लोर पर किराए के फ्लैट में रह रहे थे। फ्लैट से बदबू आने पर बिल्डिंग के लोगों ने बुधवार को पुलिस को सूचना दी थी।
तीन से चार दिन पहले की गई महिला की हत्या
मुंबई पुलिस के DCP जंयत बजबाले ने बताया- हमें फ्लैट में एक महिला की लाश के टुकड़े मिले। ये टुकड़े सड़ चुके थे, जिन्हें देखकर अनुमान है कि मर्डर तीन-चार दिन पहले किया गया था। हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी ने कहा- शरीर के टुकड़े किए, कुकर में उबाला आरोपी ने पुलिस को बताया कि सरस्वती वैद्य ने 3 जून को सुसाइड कर लिया था। वह डर गया था कि उस पर हत्या का आरोप लगाया जाएगा, इसलिए उसने शव के टुकड़े किए और बदबू से बचने के लिए उन्हें प्रेशर कुकर में उबाला। पुलिस को सुसाइड वाले दावे पर संदेह है। पुलिस ने महिला के शव के टुकड़ों को जांच के लिए जेजे अस्पताल भेजा है। डॉक्टरों की स्पेशल टीम यह भी बताएगी कि शरीर के कौन से अंग गायब हैं।
लोग बोले- 4 दिन से कुत्तों को कुछ खिला रहा था आरोपी
सोसाइटी के रहवासियों ने पुलिस को बताया कि आरोपी को पिछले दो-तीन दिनों में कुत्तों को कुछ खिलाते देखा गया। इन लोगों ने बताया कि आरोपी को पहले ऐसा करते कभी नहीं देखा गया।
16 जून तक पुलिस हिरासत में भेजा
आरोपी मनोज साने को पुलिस ने मीरा-भायंदर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।
पुलिस के पहुंचने के बाद सरस्वती के शव की बरामदगी और बाकी कार्रवाई की तस्वीरें आप नीचे देख सकते हैं…