[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विज की पहलवानों को नसीहत: ये हमारे नेशनल हीरो, देश की भावना इनके साथ, विपक्ष के चंगुल से निकलें, बलि न चढ़ें


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
नई दिल्लीराज्यहरियाणा

विज की पहलवानों को नसीहत: ये हमारे नेशनल हीरो, देश की भावना इनके साथ, विपक्ष के चंगुल से निकलें, बलि न चढ़ें

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि राहुल गांधी मोहब्बत के बाजार में नफरत के सौदागर बन गए हैं। वहीं पहलवानों के बारे में कहा कि खिलाड़ी आंदोलन करें, उनको अधिकार है, लेकिन राजनीतिक हितों की बलि न चढ़ें।

हरियाणा के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पहलवानों को कथित विपक्षी नेताओं की चंगुल से बाहर निकलने की नसीहत देते हुए कहा कि पहलवान हमारे नेशनल हीरो हैं और देश की भावना इनके साथ है। खिलाड़ी आंदोलन करें, उनको अधिकार है, लेकिन राजनीतिक हितों की बलि न चढ़ें।

उन्होंने कहा कि सरकार खिलाड़ियों की सुन रही है। समिति बनाने, एफआईआर दर्ज कराने की मांग की थी, वह करा दी गई है। विपक्षी नेताओं के चंगुल में फंसकर थोड़ा सा मामला खराब हो गया है।

गृहमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा विदेश में बयानबाजी करने पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हेट इंडिया कैंपेन चला रहे हैं। वो मोहब्बत के बाजार में नफरत के सौदागर बन गए हैं। विज ने कहा कि राहुल गांधी को अभी यह नहीं पता कि हिंदुस्तान आजाद हो गया है और यहां की समस्याओं का समाधान करने के लिए चुनी गई सरकार हल करती है। आज भी वह अपना दर्द सुनाने के लिए विदेशों में जाते हैं।

वहीं, राहुल गांधी द्वारा इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग को पूरी तरह सेक्युलर बताने पर गृहमंत्री ने खरी-खरी सुनाई। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी तो देश का नया इतिहास लिखना चाहते हैं। जब एक ही नाम से पार्टी है तो उसी नाम के लिए उसने काम किया, आजादी से पहले भी आजादी के बाद भी। अब यह (राहुल गांधी) कुछ अंतरराष्ट्रीय मुस्लिम नेताओं के प्रभाव के कारण इस प्रकार की बातें कर रहे हैं।

फ्यूज बल्ब कभी रोशनी नहीं करते
कांग्रेस समेत अन्य विपक्ष के एकजुट होने पर गृहमंत्री ने कहा कि बहुत सारे फ्यूज बल्ब इकट्ठे करके कभी रोशनी नहीं की जा सकती। इनको लोग देख चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति को नई दशा और दिशा दी है। लोग उससे सहमत हैं। न केवल हमारे देश के लोग, बल्कि विश्व के बड़े-बड़े नेता भी नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हैं।

लोकसभा सीट पर उपचुनाव, हम तैयार
अंबाला लोकसभा सीट पर उपचुनाव मामले में विज ने कहा कि भाजपा को कोई विशेष तैयारी नहीं करनी होती, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हमेशा फील्ड में रहते हैं और दूसरी पार्टियों की तरह बैरकों में नहीं चले जाते।

समस्याएं सुनकर किया समाधान
अपने आवास पर गृहमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। शहर से आई महिला ने कुछ लोगों द्वारा उसे धमकियां देने जाने के आरोप लगाए। इस पर मंत्री ने अंबाला एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी तरह, कैथल से आई महिला ने ससुराल पक्ष द्वारा उसे तंग करने की शिकायत दी। विज ने एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए।

Related Articles