[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-अलसीसर :  रामलाल शिक्षण संस्थान अलसीसर के विद्यार्थियों ने कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम में लहराया परचम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अलसीसरझुंझुनूंराजस्थानराज्यशिक्षा

झुंझुनूं-अलसीसर :  रामलाल शिक्षण संस्थान अलसीसर के विद्यार्थियों ने कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम में लहराया परचम

रामलाल शिक्षण संस्थान अलसीसर के विद्यार्थियों ने कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम में लहराया परचम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर

झुंझुनूं-अलसीसर : संस्था प्रधान मनफूल सिंह ने बताया कि अंजली वर्मा पुत्री प्रदीप वर्मा ने 96.83% अंक, शीतल पुत्री सुमेर सिंह ने 96.83% अंक, अनीशा पुत्री नरसी लाल ने 96.67% अंक, रुचिका चौधरी पुत्री रविंद्र कुमार ने 96.33% अंक, सानिया बानो पुत्री फरमान अली ने 96% अंक, सलोनी सोनी पुत्री संदीप सोनी ने 95.50% अंक, प्रिया कुमारी पुत्री रोहताश कुमार ने 95.33% अंक हासिल किए प्रथम 8 स्थानों पर बेटियों ने अपना कब्जा किया।

संस्था प्रधान मनफूल सिंह ने बताया कि संस्था के 6 बच्चों ने 95% से अधिक अंक हासिल किए । 31 बच्चों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए। 96 बच्चों ने 80% से अधिक अंक हासिल कर संस्था का गौरव बढ़ाया।

नाम पिता का नाम गांव प्रतिशत 
अंजली वर्मा प्रदीप वर्मा अलसीसर 96.83%
शीतल सुमेरसिंह लंबोर बड़ी 96.83%
अनिशा नरसीलाल महरादास 96.67%
रुचिका चौधरी रविन्द्र कुमार शिवपुरा 96.33%
सानिया बानो फरमान अली जवाहरपुरा 96.00%
प्रिया कुमारी रोहिताश भूदा का बास 95.33%
सलोनी सोनी संदीप सोनी अलसीसर 95.50%

 

Related Articles