Wrestlers Protest: साक्षी, विनेश और बजरंग समेत 12 लोगों पर नामजद एफआईआर, 15 पुलिसकर्मियों ने की है शिकायत
दिल्ली पुलिस ने कहा कि पहलवानों को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी। दूसरी तरफ बताया जा रहा है ज्यादातर पहलवान सोमवार को दिल्ली से अपने घरों की ओर रवाना हो गए।

नई दिल्ली : नई दिल्ली जिले की संसद मार्ग थाना पुलिस ने जंतर-मंतर पर हंगामा करने और बैरिकेडिंग तोड़ने के आरोप में धरना देने वाले पहलवानों समेत 12 लोगों को नामजद किया है। दिल्ली पुलिस की महिला हवलदार प्रियंका ने आरोप लगाया है कि पहलवान साक्षी मलिक ने उसे लात मारी। इस कारण उसे चोटें लगी हैं। हंगामे में घायल हुए 15 पुलिसकर्मियों की एमएलसी बनी है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि पहलवानों को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी। दूसरी तरफ बताया जा रहा है ज्यादातर पहलवान सोमवार को दिल्ली से अपने घरों की ओर रवाना हो गए।