[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-खेतड़ी :  खेतड़ी है स्वामी विवेकानंद की कर्म स्थली, सभी को मिलकर आपसी भाईचारे की मिसाल देनी चाहिए पूरे देश में- प्रधान मनीषा गुर्जर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-खेतड़ी :  खेतड़ी है स्वामी विवेकानंद की कर्म स्थली, सभी को मिलकर आपसी भाईचारे की मिसाल देनी चाहिए पूरे देश में- प्रधान मनीषा गुर्जर

खेतड़ी है स्वामी विवेकानंद की कर्म स्थली, सभी को मिलकर आपसी भाईचारे की मिसाल देनी चाहिए पूरे देश में- प्रधान मनीषा गुर्जर

झुंझुनूं-खेतड़ी : महिपाल मेघवाल की हत्या मामले में परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मनोज घुमरिया के नेतृत्व में चले 4 दिन तक धरने में रविवार को एडिशनल एसपी डॉक्टर तेजपाल सिंह की समझाइश रंग लाई। उन्होंने परिजनों से बात कर सरकार से उचित मुआवजा दिलवाने व एक बेटे को HCL की निजी कंपनी में नौकरी दिलाने की बात कहकर धरने को समाप्त करवाया। वहीं मनोज घुमरिया ने मृतक के परिवार के फैसले का स्वागत करते हुए कहां की अन्याय के खिलाफ उनकी जंग हमेशा जारी रहेगी। महिपाल मेघवाल की हत्या के मामले में उन को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए सभी को अंतिम संस्कार में जाने के लिए निवेदन कर धरना समाप्त करवाया। वहीं इसी मामले में प्रधान मनीषा गुर्जर ने पहल करते हुए खेतड़ी पुलिस थाने में पहुंचकर प्रशासन से बातचीत की। इस दौरान प्रधान ने कहा कि खेतड़ी स्वामी विवेकानंद की कर्म स्थली है। खेतड़ी वासियों के आपसी भाईचारे की पूरे देश में मिसाल पेश करनी चाहिए।

इस मौके पर मनीषा प्रधान खेतड़ी, नंगली सरपंच प्रतिनिधि पाबुदान सिंह, खरकड़ा सरपंच विक्रमसिंह, पूर्व सरपंच बीरबल खटाना, सरपंच फोरम अध्यक्ष प्रकाश अवाना, ओमप्रकाश यादव सरपंच डाडा फतेहपुरा, बबलू सिराधना प.स. सदस्य, बिलवा सरपंच शंकर, जगमाल ठेकेदार आदि मौजूद थे।

Related Articles