[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : 3 नीम हकीम गिरफ्तार:शर्तिया इलाज का दे रहे थे झांसा, चमत्कारी दवाइयों के नाम पर ठगी, काफी मात्र जड़ी बुंटिया जब्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : 3 नीम हकीम गिरफ्तार:शर्तिया इलाज का दे रहे थे झांसा, चमत्कारी दवाइयों के नाम पर ठगी, काफी मात्र जड़ी बुंटिया जब्त

3 नीम हकीम गिरफ्तार:शर्तिया इलाज का दे रहे थे झांसा, चमत्कारी दवाइयों के नाम पर ठगी, काफी मात्र जड़ी बुंटिया जब्त

झुंझुनूं : चमत्कारी औषधि के नाम पर शर्तिया इलाज का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले तीन नीम हकीमों को गिरफ्तार कर काफी मात्रा में औषधियां जब्त की है। कोतवाल सुरेंद्र देगड़ा ने बताया कि डीएसपी सिटी शंकरलाल छाबा के सुपरविजन में तीन टीमों का गठन किया गया। प्रशिक्षु डीएसपी कृष्णराज जांगिड के नेतृत्व में टीम ने मंड्रेला बाइपास पर दबिश देकर सड़क के किनारे टेंट लगाकर चमत्कारी औषधी बेचते हुए भिवानी के राजेंद्र (38) पुत्र करतार सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध चमत्कारी औषधि जब्त की। इसी तरह कोतवाली के एसआई मदनलाल के नेतृत्व में टीम ने इंडाली रोड पर दबिश देकर संगरूर पंजाब निवासी रमेश (50) पुत्र पूनाराम को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध चमत्कारी औषधि जब्त की गई। एएसआई ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हवाई पटटी चौराहे के नजदीक दबिश देकर मानसा पंजाब निवासी देशराज (37) पुत्र शपिशोरा को गिरफ्तार कर उसके पास से औषधिए सामग्री जब्त की गई। पुलिस का कहना है कि ये लोग भोले भाले लोगों को तंदरुस्त व ताकवतर बनाने के नाम ठगी करते हैं।

Related Articles