[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

Strawberry kulfi recipe : घर पर बनाएं ठंडी और टेस्टी स्ट्रॉबेरी कुल्फी, ये रही आसान विधि


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
व्यंजन

Strawberry kulfi recipe : घर पर बनाएं ठंडी और टेस्टी स्ट्रॉबेरी कुल्फी, ये रही आसान विधि

Strawberry kulfi recipe: आज हम आपको स्ट्रॉबेरी कुल्फी की रेसिपी बता रहे हैं। इसका स्वाद बेहद लजीज होता है और ये बनाने में भी आसान होती हैं।

Strawberry kulfi recipe : गर्मियों का मौसम है और इन दिनों कुल्फी ना मिलें तो मजा नहीं आता। इसलिए आज हम आपको स्ट्रॉबेरी कुल्फी की रेसिपी बताने जा रहे हैं।

इसका स्वाद बेहद लजीज होता है और ये बनाने में भी बहुत आसान होती हैं। चलिए जान लेते हैं कि कैसे घर पर बनाते हैं स्ट्रॉबेरी कुल्फी।

स्ट्रॉबेरी कुल्फी बनाने के लिए जरूरी सामग्री

स्ट्रॉबेरी 1 कप, दूध 1 कप, मिल्क पाउडर 2 टेबलस्पून, चीनी 4 टेबलस्पून, इलायची पाउडर- 1/2 चम्मच

स्ट्रॉबेरी कुल्फी बनाने की विधि 

स्ट्रॉबेरी कुल्फी बनाने के लिए आपको सबसे पहले स्ट्रॉबेरी लेना हैं। इसके बाद इन्हें अच्छे से धो लें। फिर इन्हें बीच से काट लें।

इसके बाद एक मिक्सी का जार लें। फिर इसमें स्ट्रॉबेरी, दूध, दूध पाउडर, चीनी और इलायची पाउडर डालें और इसका पेस्ट बना लें।

आइसक्रीम मोल्ड में डालें

इसके बाद इसे आइसक्रीम मोल्ड में डाल लें और अगर आपके पास आइसक्रीम मोल्ड नहीं हैं, तो आप इसे किसी गिलास या फिर कप या फिर जो शेप आप देना चाहें उस आकार के बर्तन में डाल लें। इसके बाद इस पर फॉयस पेपर लगाकर इसे बंद कर दें।

फ्रिज में रख दें

साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि इसे मोल्ड में डालते हुए इसमें आप आइसक्रीम स्टीक भी डालें। इसके बाद कम से कम इसे 5 से 6 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें और इसे जमने दें।

ड्राई फ्रूट से सजा लें

इसके बाद इसे फ्रिज से निकाल लें और करीब दो मिनट के बाद इसे मोल्ड से निकाल लें। इसके बाद आपकी स्ट्रॉबेरी कुल्फी एकदम तैयार हैं।

आप चाहें तो इसपर ड्राई फ्रूट भी लगाकर इसे सजा सकते हैं। इसके बाद आप स्ट्रॉबेरी कुल्फी को सर्व कर सकते हैं।

ध्यान दें 

(इस कुल्फी को फ्रिज में कम से कम 5 से 6 घंटे रखें या फिर इसे आप पूरी रात भी रख सकते हैं, जिससे ये अच्छे से जम जाएं और इसका स्वाद भी शानदार बनेगा।)

 

और पढ़िए – स्वास्थ्यव्यंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है। जनमानस शेखवाटी  इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि इसके बारे में चिकित्सीय सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले जनमानस शेखवाटी पर फॉलो करें जनमानस शेखवाटी को और डाउनलोड करे–जनमानस शेखवाटी की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें जनमानस शेखवाटी को फेसबुकयूट्यूबटिवीटर वेब न्यू.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *