[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं :  परिवहन राज्य मंत्री ने वितरित की दिव्यांगजनों को स्कूटी, स्कूटी पाकर खिले दिव्यांगजनो के चेहरे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं :  परिवहन राज्य मंत्री ने वितरित की दिव्यांगजनों को स्कूटी, स्कूटी पाकर खिले दिव्यांगजनो के चेहरे

परिवहन राज्य मंत्री ने वितरित की दिव्यांगजनों को स्कूटी, स्कूटी पाकर खिले दिव्यांगजनो के चेहरे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल 

झुंझुनूं : सोमवार को झुंझुनू जिले के दिव्यांग जनों को सड़क सुरक्षा एवं परिवहन राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह ओला के द्वारा स्कूटी वितरित की गई । स्कूटी वितरण के दौरान मंत्री ओला ने बताया कि राज्य सरकार दिव्यांग की हर समस्या के समाधान के लिए सदैव तत्पर है । उन्होंने बताया कि नवीन बजट घोषणा में माननीय मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा 5000 स्कूटी वितरण की घोषणा की गई है । इस दौरान उन्होंने सड़क सुरक्षा व हेलमेट की महत्ता को समझाते हुए कहा कि स्कूटी चलाने से पूर्व हेलमेट और आवश्यक रूप से लगाएं एवं यातायात नियमों का पालन करें ‌।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मोहम्मद अशफाक खान ने बताया कि 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के पात्र दिव्यांगजन जो स्वरोजगाररत एवं अध्ययनरत हैं तथा उनके पास दुपहिया वाहन चालक का अनुज्ञा पत्र है तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता हो को चिन्हित कर स्कूटी वितरण किया जा रहा है। दिव्यांग जनों को स्कूटी आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मई निर्धारित की गई है ।

स्कूटी वितरण कार्यक्रम के दौरान के दौरान झुंझुनू एसडीएम सुप्रिया कालेर, नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनिया, तहसीलदार महेंद्र मुंड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावास अधीक्षक जयकरण सिंह बुडानिया, राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान के अध्यक्ष कैलाष टेलर एवं महामंत्री राकेश सिरोवा सहित जिले के दिव्यांगजन उपस्थित रहे।

Related Articles