[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : राजकीय अडूकिया स्कूल में अब तीसरी आँख से होगी निगरानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : राजकीय अडूकिया स्कूल में अब तीसरी आँख से होगी निगरानी

राजकीय अडूकिया स्कूल में अब तीसरी आँख से होगी निगरानी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : चिड़ावा शहर के जमना दास अडूकिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में इसी संस्था के पूर्व छात्र और प्रसिद्ध नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ हरिसिंह सांखला के सहयोग से सम्पूर्ण विद्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाएं गए है।

जिसका औपचारिक शुभारंभ आज विद्यालय में आयोजित कर मुख्य अतिथि डॉ हरिसिंह सांखला, कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व शिक्षक बनवारीलाल अरड़ावतिया, विशिष्ट अतिथि गुगन राव, संस्था प्रधान प्रदीप मोदी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मेहर कटारिया, नगर कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम सुखाड़िया, पूर्व पार्षद विद्याधर सैनी, पूर्व शिक्षक मातादीन सैनी, प्रवक्ता कांग्रेस तेज प्रकाश सोनी, संगठन महामंत्री राकेश सोनी, पूर्व पोस्टमास्टर अधीक्षक सूरजभान, पूर्व शिक्षक बनवारीलाल पिलानिया, पूर्व छात्र बाबूलाल सोलंकी, हरिसिंह, डॉ अशोक अरड़ावतिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति शर्मा ने किया

कार्यक्रम में स्वागत करते हुए संस्था प्रधान प्रदीप मोदी ने डॉ साहब के सेवाभावी कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस पुण्य कार्य से विद्यार्थियों का सम्पूर्ण विकास ,अनुशासन , श्रेष्ठ प्रबंधन होगा । जिससे विद्यार्थियों के शिक्षा के स्तर में बढ़ोतरी होगी ।

मुख्य अतिथि डॉक्टर हरिसिंह साँखला ने अपने विद्यार्थी जीवन के प्रसंग बताते हुए बताया कि आज मैं जिस पद पर हूं, उसका मुख्य श्रेय अडूकिया स्कूल के शिक्षक और साथियों को जाता है। शिक्षा ही वह साधन है जिसके माध्यम से आप अपने जीवन ,परिवार समाज का विकास कर सकते हो ओर साध्य को प्राप्त कर सकते हो। कार्यक्रम में बनवारीलाल अरड़ावतिया, डॉ अशोक अरड़ावतिया, विद्याधर सैनी , मातादीन सैनी ने अपने विचार व्यक्त किए ।

माँ शारदे की पूजा अर्चना से प्रारंभ हुए कार्यक्रम में डॉ हरिसिंह साँखला का विद्यालय परिवार की ओर से माला, शाल, साफा, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। डॉ साँखला ने अपने गुरु बनवारीलाल ओर गुगन राव का शॉल सोफा माला पहनाकर अभिनंदन किया।

कार्यक्रम में उपप्रधानाचार्य सुनीता चौधरी, नरेंद्र प्रताप सिंह वालिया, उर्मिला, दीपक कुमार नरेंद्र सिंह, सूरजभान, सुनीता कुल्हार, मनोरमा, रेशमा, सत्यवीर बराला, प्रतिभा स्वामी, अमन भास्कर ,राजकोर सहित संपूर्ण स्टाफ विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य जन मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *