खरखड़ा में चौमुखा भैरुजी का लक्खी मेला सम्पन्न:अखंड ज्योत और महाआरती में उमड़े श्रद्धालु, इनामी कुश्तियों में दिखा दमखम
31000 की कुश्ती सचिन जमालपुर एवं विकास टोडियावास के मध्य बराबर रही
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के खरखड़ा गांव स्थित चौमुखा भैरुजी का वार्षिक लक्खी मेला शुक्रवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर के पुजारी राजेंद्र धेदड़ ने बताया कि प्रातः 4:15 बजे मंदिर में अखंड ज्योत प्रज्वलन के साथ जात प्रारंभ की गई, जिसके बाद विधिवत रूप से लक्खी मेले का शुभारंभ हुआ। सुबह 8 बजे महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें बाबा को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग अर्पित किया गया।

लक्खी मेले के अवसर पर खरखड़ा सहित आसपास के गांवों में पारंपरिक श्रद्धा देखने को मिली। प्रत्येक घर में खीर-चूरमा का प्रसाद बनाकर बाबा की ज्योत ली गई। यह परंपरा पीढ़ियों से चली आ रही है, जिसे ग्रामीण आज भी पूरी आस्था और विश्वास के साथ निभाते हैं।
मेले में दोपहर 2 बजे से पूर्व प्रधान मदनलाल गुर्जर की अध्यक्षता में विभिन्न वर्गों की इनामी कुश्तियों का आयोजन किया गया। कुश्तियों में आसपास के गांवों के पहलवानों के साथ-साथ हरियाणा से आए पहलवानों ने भी भाग लिया और अपने दमखम का शानदार प्रदर्शन किया। रोमांचक मुकाबलों के बाद विजेता पहलवानों को नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया।
कुश्ती प्रतियोगिता में तेजपाल रामनगर और विजय सिंह बानसूर ने रेफरी की भूमिका निभाई, जबकि कार्यक्रम का संचालन सीताराम मास्टर ने किया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच राजेश धेदड़, मालीराम धेदड़, आदित्य कसाना, प्रभु राजोता, रामजीलाल धेदड़, हरिराम ठेकेदार, सीताराम उपसरपंच, सुरेश मास्टर, सुल्तान, मनोहर धेदड़, बीरबलराम, अजय कुमार, सुनील नेता, मुकेश चनेजा, सुनील धेदड़, नेतराम धुधवा, हरिराम गुर्जर गोठड़ा, किशोर सिंह बजाड़, सुभाष देवता और रघुवीर योगी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व श्रद्धालु मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2017116


