[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

‘पैसा डबल’ का झांसा देने वाले 2 साइबर ठग गिरफ्तार:किराए पर लेते थे बैंक-अकाउंट; लालच दे खुलवाते खाते, 46 लाख की धोखाधड़ी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुलताना

‘पैसा डबल’ का झांसा देने वाले 2 साइबर ठग गिरफ्तार:किराए पर लेते थे बैंक-अकाउंट; लालच दे खुलवाते खाते, 46 लाख की धोखाधड़ी

'पैसा डबल' का झांसा देने वाले 2 साइबर ठग गिरफ्तार:किराए पर लेते थे बैंक-अकाउंट; लालच दे खुलवाते खाते, 46 लाख की धोखाधड़ी

सुलताना : झुंझुनूं की सुलताना थाना पुलिस ने 2 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये ठग सोशल मीडिया के जरिए लोगों को पैसा डबल करने का झांसा देते थे। ठगी की वारदात करने के लिए किराए पर बैंक अकाउंट लेते और लालच देकर लोगों से खाते खुलवाते थे। अब तक 46 लाख की धोखाधड़ी की शिकायत मिली है।

सुलताना थाना इंचार्ज रविन्द्र कुमार ने बताया- साइबर अपराधियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन म्यूल अकाउंट’ चल रहा है। इसी के तहत पुलिस ने साइबर ठगों को बैंक खाते उपलब्ध करवाने और संगठित तरीके से ठगी करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। ये दक्षिण और पूर्वी भारत के लोगों को शिकार बनाते थे।

सोशल मीडिया पर ‘पैसा डबल’ करने का झांसा

रविन्द्र कुमार ने बताया-पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अंकित कटेवा और गोविंद सिंह संगठित गिरोह का हिस्सा हैं। ये लोग व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर ‘1212’ जैसे ग्रुप बनाते थे। लोगों को इन ग्रुपों में जोड़ते थे। गिरोह के सदस्य लोगों को USDT (क्रिप्टो करेंसी) के जरिएा निवेश करने और कम समय में पैसा दोगुना करने का झांसा देते। जैसे ही कोई इनके जाल में फंसता, ये उनसे अलग-अलग बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करवा लेते थे।

एक आरोपी ने एटीएम किराए पर दिया

रविन्द्र कुमार ने बताया- पूछताछ में आरोपी गोविंद सिंह ने बताया किया कि उसने अपना बैंक एटीएम अंकित कटेवा को किराये पर दे रखा था। अंकित ने माना कि वह हरियाणा के लोहारू निवासी रवि के साथ मिलकर जान-पहचान वाले लोगों को रुपयों का लालच देकर उनके बैंक खाते किराये पर लेता था और उनका उपयोग साइबर ठगी की राशि छिपाने के लिए करता था।

इन राज्यों के लोग हुए शिकार

सुलताना पुलिस की इस कार्रवाई से देश के कई राज्यों में सक्रिय इस गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। गिरोह ने तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, उड़ीसा तथा तेलंगाना के लोगों से ठगी की गई है।

लाखों का संदिग्ध ट्रांजेक्शन बरामद

पुलिस ने जब पकड़े गए आरोपियों के बैंक खातों की कुंडली खंगाली गई। अंकित कटेवा के खाते में 2,84,005 का संदिग्ध ट्रांजेक्शन मिला। गोविंद सिंह के खाते में 1,83,000 का ट्रांजेक्शन पाया गया। एनसीआरबी (NCRB) के समन्वय पोर्टल के अनुसार, इन खातों से जुड़े लिंक के माध्यम से विभिन्न राज्यों के पीड़ितों से कुल 46,03,630 की धोखाधड़ी की शिकायतें दर्ज हैं।

Related Articles