30 मिनट में स्कॉर्पियो चोरी कर भागे चोर:क्रेटा गाड़ी लेकर आए थे, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश में जुटी
30 मिनट में स्कॉर्पियो चोरी कर भागे चोर:क्रेटा गाड़ी लेकर आए थे, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश में जुटी
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
नेछवा : सीकर के नेछवा थाना इलाके में मार्केट की पार्किंग में खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी होने का मामला सामने आया है। जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में चोरों की क्रेटा गाड़ी नजर आ रही है, जिन्होंने मात्र 30 मिनट में स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना 26 जनवरी की देर रात की है।
दरअसल, नेछवा थाना इलाके के गनेड़ी गांव के रहने वाले कपिल शर्मा ने पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उनके पास 2018 मॉडल की स्कॉर्पियो गाड़ी है। उस गाड़ी को उन्होंने 25 जनवरी की रात को घर के पास स्थित विनायक मार्केट की पार्किंग में खड़ा किया था। उस समय पार्किंग के दोनों गेट बंद थे।
सुबह पार्किंग में जाने पर हुआ चोरी का खुलासा
उन्होंने बताया कि लेकिन जब वह गाड़ी लेने के लिए 26 जनवरी की सुबह पार्किंग की तरफ आया तो एक गेट खुला पड़ा मिला। इस दौरान पार्किंग में देखा तो वहां पर गाड़ी खड़ी नहीं थी।

फिर उसने पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए तो उन्होंने देखा कि रात को करीब 2:57 बजे चोरों उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी कर ले गए। करीब 4 से 5 चोर एक क्रेटा गाड़ी लेकर चोरी करने के लिए आए थे। उन्होंने अपनी सफेद कलर की क्रेटा गाड़ी को उसकी मेडिकल शॉप के पास भी रोका। लेकिन वहां गाड़ी नहीं मिली तो मार्केट की पार्किंग में चले गए। इसके बाद चोरों ने आधे घंटे में पार्किंग के अंदर खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी को चोरी कर ले गए।

सीसीटीवी में गोकुलपुरा में रामू का बास तिराहे तक उनकी गाड़ी दिखी
जब अपने स्तर पर पुलिस के साथ कपिल ने और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए तो घटना स्थल से करीब 40 से 45 किलोमीटर दूर सीकर के गोकुलपुरा में रामू का बास तिराहे के पास भी उनकी गाड़ी नजर आई। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही चोरों की तलाश कर रही है।
कपिल का कहना है कि उन्हें आशंका है कि चोरों ने लैपटॉप या किसी सॉफ्टवेयर के जरिए गाड़ी का लॉक तोड़ा होगा। क्योंकि गाड़ी में एडवांस्ड लॉक सिस्टम था, जो आसानी से नहीं टूटता।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2013866


