[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जीडी गुप्ता बने हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के निदेशक:खेतड़ीनगर में यूनियन पदाधिकारियों ने किया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जीडी गुप्ता बने हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के निदेशक:खेतड़ीनगर में यूनियन पदाधिकारियों ने किया सम्मान

जीडी गुप्ता बने हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के निदेशक:खेतड़ीनगर में यूनियन पदाधिकारियों ने किया सम्मान

खेतड़ी नगर : हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) के खेतड़ीनगर स्थित केसीसी प्रोजेक्ट के कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता को एचसीएल का निदेशक (खनन) नियुक्त किया गया है। भारत सरकार के पब्लिक इंटरप्राइजेज सिलेक्शन बोर्ड (पीईएसबी) ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी है। वर्तमान में घनश्याम दास गुप्ता केसीसी प्रोजेक्ट में कार्यपालक निदेशक एवं इकाई प्रमुख के पद पर कार्यरत हैं। इस अवसर पर यूनियन पदाधिकारियों ने उनका सम्मान किया।

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी घनश्याम दास गुप्ता ने वर्ष 2017 में एचसीएल में उपमहाप्रबंधक (खनन) के पद पर कार्यभार संभाला था। उनके नेतृत्व में मलाजखंड कॉपर माइंस एशिया की सबसे बड़ी उत्पादक खदान बनी। उनके लंबे अनुभव, कड़ी मेहनत और कार्य के प्रति समर्पण को देखते हुए सरकार ने उन्हें निदेशक (खनन) जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंपी है।

वर्ष 2021 में घनश्याम दास गुप्ता ने मलाजखंड कॉपर प्रोजेक्ट (एमसीपी) यूनिट में महाप्रबंधक सह यूनिट हेड के रूप में योगदान दिया था। इकाई प्रमुख रहते हुए उन्होंने मलाजखंड इकाई की ओपन कास्ट माइंस को सफलतापूर्वक अंडरग्राउंड माइंस के रूप में विकसित किया। उन्होंने मलाजखंड की कॉपर खदान को भारत का सबसे बड़ा कॉपर उत्पादक बनाने में भी अग्रणी भूमिका निभाई, जिसके परिणामस्वरूप आज मलाजखंड कॉपर माइंस एशिया की सबसे बड़ी कॉपर खदान है।

निदेशक (खनन) पद पर चयन होने के बाद घनश्याम दास गुप्ता का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। इस मौके पर महिला समाज अध्यक्ष रीना गुप्ता, पीड़ी बोहरा, एस शिवदर्शी मनीष गवई, विपिन शर्मा, नागेश राजपुरोहित, सुनील कटेवा, आनंद पांडे, मुन्नालाल जैदिया, हसरत हुसैन, एलएम जोशी, संतोष बारीक, घनश्यामदास, मनोज लामोरिया, बाबूलाल सैनी, जीतू सोनी, नवाब, समाज सेवी बबलू अवाना, नासिर हुसैन, मुकेश अग्रवाल, अजय केडिया और देसराज सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Articles