[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं को रेलवे जंक्शन बनाने की मांग ने पकड़ा जोर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं को रेलवे जंक्शन बनाने की मांग ने पकड़ा जोर

गणतंत्र दिवस पर शुरू हुआ ‘रेल मंत्री को लिखो पोस्टकार्ड’ अभियान

झुंझुनूं : शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति द्वारा संचालित “झुंझुनूं मांगे रेलवे जंक्शन” जन संघर्ष अभियान को नई धार देते हुए गणतंत्र दिवस के अवसर पर ‘रेल मंत्री को लिखो पोस्टकार्ड’ अभियान की विधिवत शुरुआत की गई। श्री चंचलनाथ टीले पर आयोजित कार्यक्रम में पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज के सान्निध्य में सुबह 11 बजे अभियान का शुभारंभ हुआ। ओमनाथ महाराज ने स्वयं पोस्टकार्ड लिखकर झुंझुनूं को रेलवे जंक्शन बनाए जाने की मांग का समर्थन किया।

अपने संबोधन में ओमनाथ महाराज ने कहा कि झुंझुनूं शिक्षा, व्यापार और सामाजिक दृष्टि से निरंतर प्रगति कर रहा है। ऐसे में यहां रेलवे जंक्शन की स्थापना समय की आवश्यकता है, जिससे आमजन को आवागमन में सुविधा मिलेगी और शेखावाटी क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इस जन आंदोलन से जुड़ने का आह्वान किया।

6 माह में 5 लाख पोस्टकार्ड भेजने का लक्ष्य

शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि अभियान के तहत आगामी छह माह में रेल मंत्री को 5 लाख पोस्टकार्ड भेजने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर आमजन को निःशुल्क पोस्टकार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे।

मंगलवार से पोस्टकार्ड निम्न स्थानों पर उपलब्ध रहेंगे : राणी सती मंदिर परिसर में मनीष बगड़िया (मैसर्स बगड़िया इंटरप्राइजेज), सुरेश कुमार हलवाई (नेहरू जी हलवाई मिष्ठान भंडार), कृष्णा कॉम्पलेक्स, राणी सती रोड, बिहारीलाल केडिया (बाबा शू स्टोर), गांधी चौक अजन्ता होटल के सामने, भंवर लाल चौधरी (विजय जनरल स्टोर), नेहरू मार्केट सहित अन्य स्थान। समिति ने बताया कि शीघ्र ही शहर के अन्य क्षेत्रों में भी व्यवस्था का विस्तार किया जाएगा।

जनसहभागिता से सफल होगा आंदोलन

समिति अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि यह अभियान पूरी तरह जनसहभागिता पर आधारित है और झुंझुनूं के भविष्य से जुड़ा हुआ है। महासचिव डॉ. मनोज सिंह ने इसे ऐतिहासिक पहल बताते हुए अधिक से अधिक लोगों से भागीदारी की अपील की।

कार्यक्रम में नगर मंडल अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद पोद्दार, मनीष बगड़िया, श्रवण कुमार गोयनका, संजय बिलोटिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles