सादुलपुर रेलवे स्टेशन के सामने गड्ढा:शहीद भगत सिंह युवा शक्ति संस्थान ने किया प्रदर्शन, सही करने की मांग की
सादुलपुर रेलवे स्टेशन के सामने गड्ढा:शहीद भगत सिंह युवा शक्ति संस्थान ने किया प्रदर्शन, सही करने की मांग की
सादुलपुर : सादुलपुर रेलवे स्टेशन के ठीक सामने सड़क के बीचों-बीच बना एक गड्ढा आमजन के लिए गंभीर परेशानी का कारण बना हुआ है। इस समस्या को लेकर गुरुवार शाम शहीद भगत सिंह युवा शक्ति संस्थान ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। संस्थान के अनूप पुनिया के नेतृत्व में लोगों ने जमकर नारेबाजी की और गड्ढे को शीघ्र ठीक करवाने की मांग की।
15 दिनों से यहीं हालात
संस्थान के पदाधिकारियों और स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क के बीच बना यह गड्ढा करीब 15 दिनों से जस का तस पड़ा हुआ है। यहां से रोजाना रेलवे स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों, दुपहिया और चारपहिया वाहनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढे के कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है और दुर्घटना की आशंका भी लगातार बनी हुई है।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि कई बार शिकायत के बावजूद नगर पालिका प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे आमजन में रोष बढ़ता जा रहा है। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि तीन दिन के भीतर गड्ढे का समाधान नहीं किया गया, तो वे सड़क पर बैठकर आंदोलन करेंगे और रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी।
ये रहे मौजूद
इस दौरान अनूप पूनिया, मोहन लाल झाड़सर छोटा, धर्मवीर महला, वेदपाल सहारण, समुंदर ददरेवा, सुला मूंदी और सतवीर खेमाना सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2008967


