[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डीबी जनरल अस्पताल में शॉर्ट सर्किट की सूचना पर जिला कलक्टर पहुंचे मौके पर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डीबी जनरल अस्पताल में शॉर्ट सर्किट की सूचना पर जिला कलक्टर पहुंचे मौके पर

कार्मिकों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा, व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय स्थित राजकीय डीबी जनरल अस्पताल में मंगलवार सुबह शॉर्ट सर्किट की सूचना पर जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। विभागीय कार्मिकों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया तथा किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार अस्पताल के एमसीएच विंग स्थित पीकू वार्ड में शॉर्ट सर्किट की स्थिति उत्पन्न हुई थी, जिसे अस्पताल कर्मियों ने तत्परता से नियंत्रित कर लिया। समय रहते नियंत्रण होने से मरीजों और स्टाफ को सुरक्षित रखा जा सका।

मौके पर पहुंचकर जिला कलक्टर सुराणा ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्युत व्यवस्था, अग्नि सुरक्षा प्रबंध, मरीज सुविधाओं एवं स्वच्छता व्यवस्था का अवलोकन किया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में ऐसी किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए विद्युत उपकरणों की नियमित जांच, सुरक्षा मानकों का पालन और आवश्यक एहतियाती उपाय सुनिश्चित किए जाएं।

जिला कलक्टर ने कहा कि अस्पताल जैसी संवेदनशील जगह पर साफ-सफाई, सुरक्षा और सुव्यवस्थित प्रबंधन अत्यंत आवश्यक है, ताकि मरीजों और उनके परिजनों को सुरक्षित व अनुकूल वातावरण मिल सके। उन्होंने अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने आपातकालीन सेवाएं, ओपीडी, आईपीडी वार्ड, एमसीएच विंग, पीकू वार्ड, प्रसूति कक्ष, दवा वितरण काउंटर सहित अन्य उपचार इकाइयों का भी अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि मरीजों व उनके परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए बैठने की समुचित व्यवस्था की जाए तथा दवाओं और जांच सेवाओं की समयबद्ध उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

जिला कलक्टर ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की स्थिति और उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा, डॉ. दीपक चौधरी, डॉ. इकराम हुसैन सहित अन्य अधिकारी एवं चिकित्सा कर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles