नियम मानने वाले ड्राइवरों को दिया गुलाब का फूल:वाहन ड्राइवरों और आमजन को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
यातायात नियमों का पालन नही करने वाले वाहन चालकों को समझाइश की गई
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू जिले में सड़क सुरक्षा माह के तहत बुधवार को ट्रैफिक पुलिस ने जनजागरूकता अभियान चलाया। यह अभियान शहर के रेलवे स्टेशन के सामने आयोजित किया गया, जहां वाहन ड्राइवरों और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन ड्राइवरों को गुलाब का फूल भेंट कर प्रोत्साहित किया। वहीं, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले, बिना सीट बेल्ट कार चलाने वाले और यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले ड्राइवरों को रोककर उन्हें नियमों की जानकारी दी गई और गुलाब का फूल देकर समझाइश की गई।
ट्रैफिक इंचार्ज एसआई हंसराज गुर्जर ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियम केवल चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि स्वयं और दूसरों की जान की सुरक्षा के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने वाहन ड्राइवरों को हेलमेट, सीट बेल्ट और निर्धारित गति सीमा का पालन करने की सलाह दी, जिससे दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
एसआई गुर्जर ने यह भी जानकारी दी कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान अब तक शहर में लगभग पांच सौ लोगों के चालान काटे जा चुके हैं। इसके साथ ही, लोगों को लगातार यातायात नियमों का पालन करने के लिए समझाया जा रहा है। इस पहल की आमजन ने सराहना की और ट्रैफिक पुलिस के साथ सहयोग का भरोसा दिलाया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009097

