[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डूण्डलोद पब्लिक स्कूल गुरमीत मील ने मैथ्स ओलिंपियाड मे रचा इतिहास


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़डूंडलोदराजस्थानराज्य

डूण्डलोद पब्लिक स्कूल गुरमीत मील ने मैथ्स ओलिंपियाड मे रचा इतिहास

डूण्डलोद पब्लिक स्कूल गुरमीत मील ने मैथ्स ओलिंपियाड मे रचा इतिहास

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

डूण्डलोद : साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित मैथ्स ओलिंपियाड की प्रथम चरण की परीक्षा में डूण्डलोद पब्लिक स्कूल, डूण्डलोद की छात्रा गुरमीत मील ने इतिहास रचते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रैंक प्राप्त की। साथ ही विद्यालय की छात्रा आइना ढाका, गौरी शौनक तथा छात्र अनिरूद्ध जोशी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दूसरी रैंक प्राप्त की।

मैथ्स ओलिंपियाड की प्रथम चरण की परीक्षा में विद्यालय के 114 विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किए। 132 विद्यार्थियों का द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए चयन हुआ। 9 विद्यार्थियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टॉप-10 में तथा 58 विद्यार्थियों ने टॉप-30 रैंक में जगह बनाई।

प्राचार्य धनन्जय लाल ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि कॉमर्स रीजनिंग, सांइस या मैथ्स का कोई भी ओलिंपियाड हो विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय ही नहीं अपितु अतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना, अपने परिवार का तथा विद्यालय का नाम रोशन किया है।

विद्यालय सचिव बी. एल. रणवा ने सभी विद्यार्थियों एवं एस.आई.पी. तथा सी.एस.पी. फैकेल्टी को बधाई देते हुए कहा कि रीजनिंग, साइंस या मैथ्स ओलिंपियाड में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अव्वल आना विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का ही परिणाम है।

Related Articles