सादुलपुर में कोहरे के चलते हादसा:मरीज लेकर जा रही एंबुलेंस ट्रक से भिड़ी, मरीज की मौत; तीन घायल
सादुलपुर में कोहरे के चलते हादसा:मरीज लेकर जा रही एंबुलेंस ट्रक से भिड़ी, मरीज की मौत; तीन घायल
सादुलपुर : चूरू जिले के सादुलपुर में हिसार रोड पर श्योपुरा गांव के पास घने कोहरे के कारण एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मरीज को हिसार लेकर जा रही एक एम्बुलेंस ट्रक से टकरा गई। हादसे में एम्बुलेंस में सवार एक मरीज की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
गंभीर हालत में हिसार रेफर किया था
पुलिस ने बताया-जींद निवासी अशोक को नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारी इलाज के लिए सादुलपुर के एक निजी अस्पताल लाए थे। मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हिसार रेफर कर दिया था।
तीन लोग हुए घायल
बुधवार सुबह एम्बुलेंस अशोक को लेकर हिसार के लिए रवाना हुई थी, तभी श्योपुरा गांव के पास यह हादसा हुआ। दुर्घटना में एम्बुलेंस में सवार हिसार निवासी विनय, पवन और चालक शिव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, मरीज अशोक पुत्र बीरबल राम ने दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र स्वामी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक के शव को सादुलपुर के राजकीय रेफरल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र स्वामी ने बताया कि यह दुर्घटना घने कोहरे के कारण हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009192
