खेतड़ी में नर्सिंग कर्मचारियों ने विधायक को दिया ज्ञापन:अल्प वेतन की समस्या के बारे में बताया, बोनस अंक पर भर्ती प्रक्रिया की मांग
खेतड़ी में नर्सिंग कर्मचारियों ने विधायक को दिया ज्ञापन:अल्प वेतन की समस्या के बारे में बताया, बोनस अंक पर भर्ती प्रक्रिया की मांग
खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर के जनसुनवाई केंद्र में मंगलवार को राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति की ओर से विधायक को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान कर्मचारियों ने चिकित्सा विभाग में बोनस अंक के आधार पर नर्सिंग भर्ती की विज्ञप्ति जल्द जारी करने की मांग की है।
कर्मचारियों ने अल्प वेतन की समस्या गिनाई
ज्ञापन में बताया-चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनाओं में हजारों कर्मचारी संविदा और निविदा पर अल्प वेतन में कार्यरत हैं। इनमें से अधिकांश कर्मचारी लंबे समय से काम करते हुए अब उम्र के आखिरी पड़ाव पर हैं। पूर्व में भी विभाग द्वारा बोनस अंक के आधार पर भर्तियां की गई थीं।
कर्मचारियों ने बताया कि चिकित्सा विभाग ने नर्सिंग के 12 हजार और एएनएम के 7 हजार पदों पर भर्ती की स्वीकृति जारी की है। उन्होंने मांग की कि इन पदों पर जल्द ही बोनस अंक के साथ भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए, जिससे पिछले आठ-दस साल से काम कर रहे कर्मचारियों को लाभ मिल सके। वर्तमान में कई कर्मचारी अल्प वेतन के कारण मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हैं।
बोनस अंक के जरिए उचित लाभ देने की मांग
इस दौरान, कर्मचारियों ने अपने भविष्य को देखते हुए नियमित भर्ती प्रक्रिया करवाने और बोनस अंक के माध्यम से उचित लाभ देने की मांग की। विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने कर्मचारियों की मांगों को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा मंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर उन्हें पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर सुरेश गुर्जर, सज्जन बजाड़, दिनेश सैनी, अनिल डागर, दिव्या, अर्चना, सुरेश कुमारी, किरोसता, मनीषा और नीलू सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2009255


