खेतड़ी में सैनी समाज ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
12 प्रतिशत अलग आरक्षण की मांग, 25 फरवरी को विधानसभा घेराव की दी चेतावनी
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : कस्बे में मंगलवार को सैनी समाज की ओर से अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी सुनील चौहान को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। समाज ने सैनी, कुशवाहा, मौर्य और सुमन समाज के लिए 12 प्रतिशत अलग से आरक्षण देने की मांग रखी।उपखंड अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि सैनी समाज लंबे समय से आरक्षण की मांग कर रहा है, लेकिन राज्य सरकार की ओर से समाज के हित में अब तक कोई ठोस और प्रभावी कदम नहीं उठाए गए हैं। सरकार की उदासीनता के कारण समाज को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में प्रमुख मांगों में देवनारायण बोर्ड की तर्ज पर महात्मा ज्योतिबा फुले बोर्ड को प्रशासनिक व वित्तीय अधिकार देकर पदाधिकारियों की तत्काल नियुक्ति, संत लिखमीदास महाराज की जन्मस्थली को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने, भारतीय सेना में सैनी रेजिमेंट का गठन तथा महात्मा ज्योतिबा फुले दंपती को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग शामिल है।
इसके अतिरिक्त आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमों को वापस लेने, समाज के लोगों की सुरक्षा के लिए एससी-एसटी एक्ट के तहत कानून लागू करने, महात्मा ज्योतिबा फुले संग्रहालय निर्माण, सैनी, माली व कुशवाहा समाज के लिए अलग से बागवानी विकास बोर्ड गठन, समाज के बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए महात्मा ज्योतिबा फुले फाउंडेशन स्थापित करने तथा राज्य सरकार द्वारा विकसित की जा रही फल, सब्जी व अनाज मंडियों में दुकानों के आवंटन की मांग भी रखी गई।
सैनी समाज ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि राज्य सरकार ने उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया, तो 25 फरवरी को विधानसभा का घेराव किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी।
इस अवसर पर ज्ञानीराम, सुनील कुमार, राजकुमार, नरेंद्र सैनी, मनोज सैनी, अमित सैनी, विक्रम सैनी, सीमा सैनी, आरती, जगदीश सैनी, रामकरण सैनी, कृष्ण सैनी, मुकेश सैनी, विजेश सैनी, रवि, किशन, जितेंद्र सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2009256


