[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तारानगर में 25 फीट गहरे गड्ढे में गिरा गोवंश:क्रेन की मदद से बाहर निकाला, दो घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़तारानगरराजस्थानराज्य

तारानगर में 25 फीट गहरे गड्ढे में गिरा गोवंश:क्रेन की मदद से बाहर निकाला, दो घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

तारानगर में 25 फीट गहरे गड्ढे में गिरा गोवंश:क्रेन की मदद से बाहर निकाला, दो घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

तारानगर : चूरू जिले के तारानगर कस्बे में एक गोवंश लगभग 25 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया। यह घटना भाग्यश्री अनाथ आश्रम के पास हुई। सूचना मिलते ही बालाजी गोसेवा समिति की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत बचाव अभियान शुरू किया।

क्रेन की मदद से बाहर निकाला गोवंश

बचाव कार्य के दौरान जेसीबी और क्रेन की मदद ली गई। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोवंश को सुरक्षित रूप से गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया। रेस्क्यू के बाद उसे प्राथमिक उपचार भी दिया गया। बालाजी गौसेवा समिति के अध्यक्ष पवन स्वामी ने बताया कि इस बचाव अभियान में नगर पालिका का भी सहयोग मिला, जिससे सांड को सुरक्षित निकालने में मदद मिली।

रेस्क्यू ऑपरेशन में ये रहे शामिल

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान टीम के सदस्य नवदीप, महेश, लालचंद, देवेंद्र, निरंजन, पंकज, बलवान, नेप्पु बन्ना, सोनू, हनुमान, सुरेश और वेदप्रकाश सहित अन्य लोग मौजूद रहे। घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए और सफल बचाव कार्य के लिए टीम की सराहना की।

Related Articles