[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नाबालिग लड़की घर से लापता:युवक पर बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुरसीकर

नाबालिग लड़की घर से लापता:युवक पर बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप

नाबालिग लड़की घर से लापता:युवक पर बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप

सादुलपुर : सादुलपुर में एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। लड़की की मां ने बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें एक युवक पर उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना अधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश निवासी शिकायतकर्ता महिला पिछले करीब 22 वर्षों से सादुलपुर में अपने परिवार के साथ रह रही है। महिला के अनुसार, उसकी दो बेटियां और एक बेटा है। उसकी बड़ी बेटी पहले एक निजी स्कूल में पढ़ती थी। हालांकि, बड़ी बेटी के पूर्व में घर से चले जाने की घटना के बाद छोटी बेटी को स्कूल से हटा लिया गया था।

पीड़िता ने दर्ज मामले में बताया कि उसकी बड़ी बेटी के पास एक मोबाइल फोन था, जिससे वह रींगस में काम करने वाले एक युवक से लगातार फोन पर बात करती थी। 10 अक्टूबर 2025 को बड़ी बेटी बिना बताए घर से चली गई। परिवार ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।

महिला ने आशंका जताई है कि वह युवक ही उसकी छोटी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles