चंपालाल झींगा 8वीं बार सोनी परिषद् अध्यक्ष बने:सरदारशहर में सर्वसम्मति से चुनाव, यथावत रखी गई कार्यकारिणी
चंपालाल झींगा 8वीं बार सोनी परिषद् अध्यक्ष बने:सरदारशहर में सर्वसम्मति से चुनाव, यथावत रखी गई कार्यकारिणी
सरदारशहर : सरदारशहर सोनी परिषद संस्थान की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को झींगा फार्म हाउस में आयोजित हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से चंपालाल झींगा को लगातार आठवीं बार परिषद् का अध्यक्ष चुना गया। साथ ही, पूर्व कार्यकारिणी को भी यथावत रखने का निर्णय लिया गया।
बैठक में परिषद् के चुनाव संबंधी विषयों और सामाजिक सरोकारों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। संरक्षक महोदय के प्रस्ताव पर सभी सदस्यों ने सहमति जताते हुए पूर्व कार्यकारिणी को बरकरार रखने का फैसला किया। इसमें मंत्री कन्हैयालाल ढल्ला, विधि सलाहकार एडवोकेट रूपचंद सोनी, कोषाध्यक्ष रामकिशन मौसुण, संरक्षक छगनलाल ढल्ला और हनुमान प्रसाद रोड़ा सहित सभी पदाधिकारी शामिल हैं।
चंपालाल झींगा को लगातार आठवीं बार अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा के साथ ही सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सदस्यों ने झींगा के नेतृत्व पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में परिषद् ने समाज सेवा और संगठनात्मक मजबूती की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किए हैं।
समाज के हित में काम करने का आह्लान
बैठक में नए वर्ष के अवसर पर भामाशाहों द्वारा परिषद् को ऑक्सीजन सिलेंडर भेंट किए जाने और उनके सम्मान समारोह के आयोजन पर भी विस्तृत चर्चा हुई। अध्यक्ष चंपालाल झींगा ने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि परिषद् आने वाले समय में सामाजिक सेवा, पारदर्शिता और संगठनात्मक एकता को और अधिक मजबूत करेगी। उन्होंने सभी से एकजुट होकर समाज हित में कार्य करने का आह्वान किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009103


