खेतड़ी के रामपुरा बस स्टैंड पर तीन दुकानों में चोरी:शटर तोड़कर लाखों का सामान चुराया, सुबह पड़ोसी दुकानदारों ने दी सूचना
खेतड़ी के रामपुरा बस स्टैंड पर तीन दुकानों में चोरी:शटर तोड़कर लाखों का सामान चुराया, सुबह पड़ोसी दुकानदारों ने दी सूचना
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के रामपुरा बस स्टैंड पर देर रात चोरों ने तीन दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने एक साथ तीन दुकानों से लाखों रुपए का सामान चुरा लिया। चोरों ने एक किराणा दुकान, एक पशु आहार की दुकान और एक नाई की दुकान को निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार, किराणा दुकान में पिछले छह माह में ये दूसरी बार चोरी की घटना है, जिससे दुकानदारों में भय का माहौल है।
चोरी की सूचना मिलने पर मेहाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। व्यापारी मूलचंद ने बताया कि वे रात को दुकानें बंद कर अपने घर गए थे। सुबह आसपास के लोगों ने उन्हें दुकानों के ताले टूटे होने की सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि दुकान में सामान बिखरा हुआ था और काफी सामान गायब था।
व्यापारियों ने पुलिस को बताया कि वारदात को अंजाम देने के लिए तीन से चार लोग आए थे, जो चोरी के बाद फरार हो गए। व्यापारियों का कहना है कि यह क्षेत्र हरियाणा सीमा से सटा होने के कारण चोर वारदात के बाद हरियाणा की ओर भाग जाते हैं।
पूर्व में हुई चोरियों का खुलासा न होने पर व्यापारियों में आक्रोश है। उन्होंने पुलिस से प्रभावी गश्त बढ़ाने, लगातार हो रही चोरियों पर रोक लगाने और आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदातों का खुलासा करने की मांग की है। थानाधिकारी राममनोहर ठोलिया ने बताया कि घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009493


