[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मेहाड़ा में दो ट्रांसफॉर्मर चोरी:ग्रामीण अंधेरे में, सिंचाई ठप होने से किसान परेशान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मेहाड़ा में दो ट्रांसफॉर्मर चोरी:ग्रामीण अंधेरे में, सिंचाई ठप होने से किसान परेशान

ईलाखर गांव में अज्ञात चोरों ने दो ट्रांसफार्मर चुराए:बिजली आपूर्ति बाधित, सिंचाई प्रभावित से किसान परेशान

खेतड़ी : मेहाड़ा क्षेत्र के ईलाखर गांव में देर रात अज्ञात चोरों ने दो ट्रांसफॉर्मर चोरी कर लिए। इस घटना के बाद से ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं, वहीं किसानों को सिंचाई कार्य ठप होने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, चोरों ने गांव के सतीश मान के खेत में लगे ट्रांसफॉर्मर को निशाना बनाया। चोर ट्रांसफॉर्मर से तांबे के उपकरण और तेल निकालकर ले गए, जबकि खाली खोखे मौके पर ही छोड़ गए। डिस्कॉम के मुताबिक, चोरी हुए ट्रांसफार्मरों की कीमत लाखों रुपए में है।

क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मर चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इन चोरियों के कारण किसानों को अपनी फसलों की सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे फसलों को नुकसान हो रहा है। डिस्कॉम को भी इन वारदातों से राजस्व का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। डिस्कॉम कार्यालय की ओर से इन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। घटना की सूचना मिलने पर मेहाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया और घटनास्थल का निरीक्षण करवाया।

Related Articles