हजरत मीरुशाह रहमतुल्ला अल्लहेका 108 वा उर्स कुल की रस्म के साथ संपन्न
हजरत मीरुशाह रहमतुल्ला अल्लहेका 108 वा उर्स कुल की रस्म के साथ संपन्न
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर ईदगाह मोहल्ले में दरगाह हजरत मिरू शाह रहमतुल्ला अलैह का 108 वां उर्स बड़ी अकिदत के साथ मनाया गया दरगाह के सज्जादा नशीन हजरत गुलामनबी खान ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी काफी संख्या में सर्व समाज के लोगों ने जियारत की और चादर चढ़ा कर दुआएं मांगी दिन में कवालो द्वारा कव्वाली का आयोजन हुआ फिर लंगर खोला गया। और उर्स के मौके पर दरगाह परिसर में मस्जिद में मौलाना अनीस रज्जा ने तकरीर की और कहा कि औलिया अल्लाह और सूफी संतों की दरगाह एक पवित्र पुण्य स्थान होता है बुजुर्ग की मजार पर बनाया जाता है।

दरगाह शब्द फारसी भाषा से है इसका अर्थ दरबार या निवास स्थान होता है सूफी संतों की दरगाहों पर शांति सुकून और रूहानी सुकून का केंद्र होता है यहां पर दुआएं मन्नत पूरी होती हैं सांप्रदायिक सद्भाव सूफी संतों की दरगाहों पर देखने को मिलता है जिसे हम हिंदू मुस्लिम एकता और गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक मानते हैं लोग यहां पर श्रद्धा के साथ आते हैं और दुआएं मांगते हैं उर्स के मौके पर मिलाद और कव्वालियों का आयोजन होता है दरगाह पर मन्नत मांग कर चादर चढ़ाई जाती है और दुआएं मांगी जाती हैं यहां पर लंगर भी लगता है। औलिया, सूफी ,संतों ने कहा पांच वक्त की नमाज़ पढ़े और अल्लाह की इबादत करें।

उर्स के मौके पर दरगाह इज्जतुल्लाह शाह बगड़ के गद्दी नसीन पीर दीन मोहम्मद, शहर काजी अहमद अली शाह, मौलाना अनीस रज्जा, रिजवान खान ,इमरान खान, इनायत खा, सत्तार खान, जाकिर हुसैन झारीयेवाला, रफीक चौहान, इलियास खान, एवं काफी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की। बाद नमाज जोहर के कुल की रस्म के साथ उर्स संपन्न हुआ। सलातो सलाम पढ़कर दुआएं मांगी गई।

देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2002697


