[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आईटीआई कॉलेज सीकर में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

आईटीआई कॉलेज सीकर में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस का आयोजन

आईटीआई कॉलेज सीकर में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस का आयोजन

सीकर : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) कॉलेज, सीकर में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जितेंद्र डी. सोनी रहें। कार्यक्रम में इन्फॉर्मेटिक असिस्टेंट नरेश कुमार एवं कार्यक्रम समन्वयक जयवीर सिंह शिल्ला ने स्टार्टअप विषय पर प्रेरणादायक विचार व्यक्त किए। उन्होंने विद्यार्थियों को नवाचार, उद्यमिता एवं स्वरोजगार के महत्व से अवगत कराया।

विद्यार्थियों में उद्यमशील सोच विकसित करने के उद्देश्य से स्टार्टअप विषय पर भाषण एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शीर्ष दस विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कार वितरण संस्था प्रधान सुमन डूकीया एवं मुख्य अतिथि डॉ. जितेंद्र डी. सोनी द्वारा किया गया।

वक्ताओं ने विद्यार्थियों को स्टार्टअप इंडिया, आत्मनिर्भर भारत, नवाचार, कौशल विकास एवं स्वरोजगार के विभिन्न अवसरों की जानकारी दी और भविष्य में स्टार्टअप को अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कॉलेज के समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे तथा लगभग 85 विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई।

Related Articles