[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मतदाता पुनरीक्षण में अनियमितता का आरोप: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को जिला कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मतदाता पुनरीक्षण में अनियमितता का आरोप: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को जिला कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

मतदाता पुनरीक्षण में अनियमितता का आरोप: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को जिला कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गोकुलचंद सैनी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर झुंझुनूं के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी खेतड़ी के माध्यम से सौंपा। ज्ञापन में मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान नियम विरुद्ध जमा किए गए फॉर्म संख्या 6, 7 व 8 पर संज्ञान नहीं लेने तथा नियमों के उल्लंघन में फॉर्म जमा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।

जिला उपाध्यक्ष गोकुलचंद सैनी व चंदगीराम सैनी ने बताया कि नियमों के विरुद्ध एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं द्वारा एक ही दिन में बड़ी संख्या में फॉर्म संख्या 6 व 7 प्रस्तुत किए गए हैं, जो निर्वाचन आयोग के निर्देशों का उल्लंघन है। उन्होंने मांग की कि ऐसे आवेदनों को अमान्य घोषित किया जाए और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए।इस मौके पर गिरधारी लाल सैनी, इस्लामुद्दीन, अरुण पारीक, नवीन कुमार, मोनू अग्रवाल, योगेश सैनी व सुरेश चेजारा भारत सैनी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles