[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खाटूश्यामजी में डॉग बाइट का खतरा बढ़ा, मकर संक्रांति पर 8 श्रद्धालु घायल, 14 दिन में 51 मामले


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खाटूश्यामजीटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

खाटूश्यामजी में डॉग बाइट का खतरा बढ़ा, मकर संक्रांति पर 8 श्रद्धालु घायल, 14 दिन में 51 मामले

खाटूश्यामजी में डॉग बाइट का खतरा बढ़ा, मकर संक्रांति पर 8 श्रद्धालु घायल, 14 दिन में 51 मामले

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

खाटूश्यामजी : सीकर जिले की धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी में डॉग बाइट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर भारी भीड़ के बीच आवारा कुत्तों ने अलग-अलग स्थानों पर 8 लोगों पर हमला कर दिया। सभी घायलों को खाटूश्यामजी अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार और एंटी-रेबीज इंजेक्शन देने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

खाटूश्यामजी अस्पताल के पीएमओ डॉ. गोगराज सिंह निठारवाल ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन स्थानीय निवासी सचिन स्वामी, प्रियंका, गणेशराम, गुजरात निवासी धर्मेश, चंदवाजी निवासी पप्पू गुर्जर, नालंदा निवासी रागिनी, आगरा निवासी अमित जाट और महाराष्ट्र निवासी संदीप पर कुत्तों ने हमला किया। सभी को समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

पीएमओ ने बताया कि 1 जनवरी से 14 जनवरी तक खाटूश्यामजी में कुल 51 डॉग बाइट के मामले सामने आ चुके हैं। खास बात यह है कि जिन दिनों श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होती है, उन्हीं दिनों डॉग बाइट की घटनाएं भी ज्यादा दर्ज की जा रही हैं।

स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या और उन पर नियंत्रण नहीं होने के कारण लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं। यदि समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो हालात और बिगड़ सकते हैं।

गौरतलब है कि अगले महीने बाबा खाटूश्यामजी का वार्षिक फाल्गुनी मेला आयोजित होना है, जिसमें 11 दिनों में करीब 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना रहती है। ऐसे में डॉग बाइट की बढ़ती घटनाएं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बड़ी चुनौती बन सकती हैं।

Related Articles