पचेरीकलां में अवैध बजरी परिवहन करते एक गिरफ्तार:ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, सिंघाना-नारनौल रोड पर नाकाबंदी कर पकड़ा
पचेरीकलां में अवैध बजरी परिवहन करते एक गिरफ्तार:ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, सिंघाना-नारनौल रोड पर नाकाबंदी कर पकड़ा
पचेरीकलां : पचेरीकलां पुलिस ने देर शाम अवैध बजरी के परिवहन पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने बजरी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली भी जब्त की। थानाधिकारी बनवारी लाल यादव ने बताया कि पुलिस थाना क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली थी कि खनन क्षेत्र से अवैध बजरी का परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर रवाना की गई। गश्त टीम को मुखबिर से जानकारी मिली कि पचेरी खुर्द से पचेरी कलां मुख्य मार्ग पर लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर अवैध बजरी से भरा आ रहा है।

इस सूचना पर हेड कॉन्स्टेबल वीरेंद्र ने सिंघाना-नारनौल रोड पर नाकाबंदी की। पुलिस टीम ने बताए गए महिंद्रा ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका और बजरी परिवहन के संबंध में पूछताछ की। संतोषजनक जवाब न मिलने पर दुधवा निवासी लीलाधर उर्फ लीला को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
थानाधिकारी ने बताया कि अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस का विशेष अभियान जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि संदिग्ध गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में थानाधिकारी बनवारी लाल, हेड कॉन्स्टेबल वीरेंद्र, कॉन्स्टेबल हंसराज, कमलेश, विजय सिंह और घनश्याम सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000508


